Advertisment

क्रूरता की हदें पार: चरित्र शंका में आशा कार्यकर्ता के ससुरालवालों ने निजी अंग में डाली मिर्च, शरीर पर कई जगह दागा

Madhya Pradesh Guna ASHA Worker Domestic Violence (Abuse) Case; गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के तिनसाई डेम की रहने वाली एक आशा कार्यकर्ता के साथ ससुरालजनों द्वारा चरित्र शंका के नाम पर अमानवीय अत्याचार का मामला

author-image
Kushagra valuskar
क्रूरता की हदें पार: चरित्र शंका में आशा कार्यकर्ता के ससुरालवालों ने निजी अंग में डाली मिर्च, शरीर पर कई जगह दागा

(रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव)

ASHA Worker Domestic Violence Abuse Case: गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के तिनसाई डेम की रहने वाली एक आशा कार्यकर्ता के साथ ससुरालजनों द्वारा चरित्र शंका के नाम पर अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुरालजनों ने उसके साथ मारपीट की, प्राइवेट पार्ट में मिर्च भर दी और गर्म पलटे से शरीर को जला दिया।

Advertisment

युवक बुरी नीयत से घर में घुसा

पीड़िता ने कहा कि वह शाहपुरा करनवास, जिला राजगढ़ में आशा कार्यकर्ता का काम करती है। 13 दिसंबर की रात करीब 10-11 बजे एक युवक रोहित बुरी नीयत से उसके घर में घुस आया और उसका हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान उसकी जेठानी वहां पहुंची, जिसके डर से युवक भाग गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1869265776810877092

जेठानी ने मारपीट की

इसके बाद जेठानी ने महिला पर चरित्र शंका करते हुए उसे बदचलन कहा और मारपीट शुरू कर दी। जेठानी ने सास, ससुर और पति को बुला लिया। सभी ने मिलकर महिला को कमरे में बंद कर दिया और बर्बरता से पिटाई की।

publive-image

अत्याचार की हदें पार

महिला ने आरोप लगाया कि ससुर मांगीलाल ने उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली से मिर्च भर दी। सास चैनाबाई ने गर्म पलटे से उसके शरीर पर जगह-जगह दाग दिया। इस दौरान पति जितेंद्र नायक भी मारपीट करता रहा। अत्याचार के बाद महिला बेहोश हो गई।

Advertisment

डैम के बाहर फेंक दिया

अगले दिन सुबह महिला को होश आया तो उसके पति और ससुर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर मायके तिनसाई डैम के बाहर फेंककर भाग गए। महिला ने अपने माता-पिता के साथ जाकर रूठियाई पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर ली है। पीड़िता ने ससुरालजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- 

इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामला: नशा उतरने तक रातभर सीनियर्स पीटते रहे, जूनियर ने कहा- हॉस्टल रावण की लंका

मुझे न्याय दो साहब: भ्रष्टाचार से परेशान शख्स लोटते हुए पहुंचा मंदसौर कलेक्ट्रेट, कहा- नहीं हुई शिकायत की सुनवाई

Advertisment
Madhya Pradesh Crime Guna News Asha Worker Tortured
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें