MP Guest Teacher Registration: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में हर शैक्षणिक साल में सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को ठीक ढंग से चलाने के लिए खाली पदों पर स्कूल के स्तर पर एक पैनल बनाकर अतिथि शिक्षक का रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
MP Guest Teacher: 7 अगस्त तक होगी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, शासन ने जारी किया आदेश, पर ये एक बड़ी अड़चन#MPGuestTeacher #GuestTeachers #MPNews #MPTeacher @CMMadhyaPradesh @jitupatwari @UmangSinghar @NEYU4INDIA @MPYuvaShakti @udaypratapmp
पूरी खबर पढ़ें :… pic.twitter.com/3Kp7J9QJjV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
जिससे की वह स्कूल में आकर छात्रों को पढ़ा सकें। सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए अतिथि शिक्षकों के आने की कार्यवाही की जानकारी दी है।
आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि किस तारीख से रजिस्ट्रेशन शुरु होने वाले हैं।
GFMS पोर्टल पर दिखेंगे खाली पद
अतिथि शिक्षक के स्कूल में आने के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के रजिस्ट्रेशन कराए जाएगें। जो भी अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन करते हैं फिर उनका संबंधित स्कूल में प्रमाणिकरण किया जाएगा।
ऐसे सभी खाली पदों को राज्य स्तर पर GFMS पोर्टल पर दिखाया जाएगा। GFMS पोर्टल पर दिखाए गए रिक्त पदों के अलावा अन्य कोई अतिथि शिक्षक स्कूलों में नही रखे जाएंगे।
इस दिन से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में आने हेतु GFMS पोर्टल पर खाली पदों की जानकारी 30.07.2024 तक प्रदर्शित की जाएगी।
अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल 01.08.2024 से 07.08.2024 तक अपनी ज्वॉइनिंग दर्ज करा सकते हैं।
इस पर ज्वॉइनिगं को दर्ज कराने के बाद सभी अतिथियों को स्कूल के प्रभारी से मिला स्तयापित ज्वॉइनिंग पत्र की फोटो पोर्टल पर ही अपलोड करना होगी।
स्कूलों के प्रभारी GFMS पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का सत्यापन भी 01.08.2024 से 07.08.2024 तक करेंगे।
अतिथि शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति उपलब्ध शिक्षकों के सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करने के बाद जरूरत के हिसाब से की जानी है।
इसी के साथ अतिथि शिक्षको की नियुक्ति के लिए बजट को भी देखा जाएगा। यदि किसी स्कूल में नियमित शिक्षकों की उपलब्धता पूरी है तो अतिथि शिक्षक का आदेश एवं सेवाएं स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।
यह भी पढ़ें- एमपी में बनेगा एक और नया जिला: छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव बनेगा नया जिला, शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन