Advertisment

स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध: काली पट्टी बांधकर स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि, संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

MP Guest Teachers News: मध्‍य प्रदेश में अतिथि‍ शिक्षक शिक्षामंत्री के दिए गए बयान का विरोध कर रहें हैं। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ

author-image
Aman jain
MP Guest Teachers News

MP Guest Teachers News

MP Guest Teachers News: मध्‍य प्रदेश में अतिथि‍ शिक्षक शिक्षामंत्री के दिए गए बयान का विरोध कर रहें हैं। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आज से प्रदेशभर में शिक्षामंत्री के दिए गए बयान को लेकर अतिथी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि सभी अतिथी शिक्षक काली पट्टी बांधे हुए स्‍कूलों (MP Guest Teachers News) में काम कर रहे हैं। इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के पी.एम.श्री विद्यालय धनोरा में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काम शुरु कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836656174445306046

स्‍कूल शिक्षामंत्री मांगे माफी- अतिथि शिक्षक (MP Guest Teachers News)

मध्‍य प्रदेश में संचालित हो रहे कई अतिथि शिक्षक संगठनों का कहना है कि स्‍कूल शिक्षामंत्री अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगे। अगर शिक्षामंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो अतिथि शिक्षक भविष्‍य में आंदोलन कर सकते हैं। आपको बता दें कि अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है।

publive-image

2 अक्टूबर को आंदोलन की संभावना

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर के आंदोलन की जिम्मेदारी अभी किसी भी अतिथि शिक्षक संगठन ने अभी तक नहीं ली है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर अतिथि शिक्षक ही ग्रुप में इस तरह के मैसेज सेंड कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो इन ग्रुप में फैल रहे मैसेजों का किसी भी अतिथि संगठनों से कोई संबंध नहीं है।

Advertisment

publive-image

क्‍या था शिक्षामंत्री का बयान (MP Guest Teachers News)

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा, "अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण क्यों करना चाहिए? उनका नाम ही अतिथि (MP Guest Teachers News) है। मेहमान बनकर आए हो तो क्या घर पर ही कब्जा करोगे?"

हालांकि, मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार अतिथि शिक्षकों (MP Guest Teachers News) की मांगों पर विचार कर रही है और इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई है। यह बयान अतिथि शिक्षकों के आंदोलन के बीच आया, जो लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।

publive-image

अतिथि शिक्षकों की ये है मांग

अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर हाल ही में भोपाल में धरना प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की कोशिश की और इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। हाल ही में, स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 फीसदी रिजल्ट का बैरियर हटा दिया है, जिससे लगभग 13,000 अतिथि शिक्षकों को लाभ हुआ है।

Advertisment

पहले, 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले अतिथि शिक्षक पोर्टल पर जॉइन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब इस बाधा को खत्म कर दिया गया है। यह बदलाव अतिथि शिक्षकों की एक प्रमुख मांग थी, जो अब पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक: रात 12 बजे हैकर ने किया था पोस्ट, हॉकी इंडिया का हैंडल भी हुआ हैक

MINISTERS RAO UDAY PRATAP RAO UDAY PRATAP ON GUEST TEACHER GUEST TEACHERS OCCUPY HOUSE RAO UDAY PRATAP STATEMENT MP MINISTERS ON GUEST TEACHERS MP MINISTERS ON GUEST TEACHERS RAO UDAY PRATAP ON GUEST TEACHER
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें