Advertisment

नये रिक्त पदों पर अतिथियों की नियुक्ति: मिलने लगे ज्वाइनिंग लेटर, स्कूल हुए अलॉट; अतिथि शिक्षक आदेश ऐसे करें डाउनलोड

MP Guest Teacher Vacancy 2024: अतिथि शिक्षकों को स्कूल अलॉट हो चुके हैं। जहां वे अब जल्द से जल्द अपनी ज्वाइनिंग देंगे।

author-image
Rahul Sharma
MP-Guest-Teacher-Vacancy-2024

MP Guest Teacher Vacancy 2024: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति शुरु हो गई है। 18 अक्टूबर से अतिथियों को ज्वाइनिंग लेटर मिलना शुरु हो गए हैं। अतिथि शिक्षकों को स्कूल अलॉट हो चुके हैं। जहां वे अब जल्द से जल्द अपनी ज्वाइनिंग देंगे।

Advertisment

200 स्कोर कार्ड वाले अतिथियों को मिली ज्वाइनिंग

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति (MP Guest Teacher Vacancy 2024) उनके स्कोर कार्ड पर निर्भर करती है। स्कोर कार्ड में अंक योग्यता और अनुभव के आधार पर दिये जाते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847214947492577613

जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार 200 स्कोर कार्ड के आसपास के अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति (MP Guest Teacher Vacancy 2024)  मिली है।

GFMS पोर्टल में जाकर ऐसे करें ज्वाइनिंग लेटर डाउनलोड

*सबसे पहले GFMS पोर्टल पर अपना ID पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
*उसके बाद राइट साइड में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें।
*राइट साइड एक लिस्ट खुलेगी उसमे स्कोर कार्ड मैनेजमेंट पर क्लिक करें।
*अब प्रिंट एप्लीकेशन डिटेल्स में क्लिक करें।
*अब अतिथि शिक्षक की प्रोफाइल खुल जाएगी।
* प्रोफाइल में ज्वाइनिंग डिटेल में आपका वो स्कूल दिखेगा जिसमें आपकी गेस्ट के लिए नियुक्ति हुई है।

Advertisment

अभी भी ये आ रही समस्या

1.कई अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग डिटेल में कोई स्कूल नहीं दिख रहा है।

2.कुछ अतिथियों को ऐसे स्कूल अलॉट कर दिये गए हैं, जहां कोई पोस्ट ही खाली नहीं है।

3.पोर्टल में दिक्कत आने से कई अतिथि शिक्षक में ज्वाइनिंग लेटर डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिना तैयारी अतिशेष प्रक्रिया के साइड इफैक्ट: नवंबर में हाफ ईयरली Exam, सवा लाख छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक ही तय नहीं 

Advertisment

20 हजार अतिथियों की नियुक्ति

अपनी नियुक्ति को लेकर डीपीआई के चक्कर लगा रहे अतिथियों के लिये ये राहत भरी खबर है। रिटायरमेंट, उच्च पद प्रभार और अतिशेष प्रक्रिया से रिक्त हुए नये पदों पर अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग शुरु हो गई है।

करीब 20 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी हुए हैं। बता दें कि जिन स्कूलों में पुराने खाली पद हैं, वहां करीब 50 हजार अतिथि शिक्षक जुलाई माह से ही कार्यरत है।

ये भी पढ़ें: नई भर्ती नहीं 2022 में हुई थी द्वितीय काउंसलिंग: दोबारा चयन परीक्षा से मेरिट में आए उम्मीदवार तो बढ़ाने होंगे पद!

Advertisment

पूर्व से कार्यरत अतिथियों को मानदेय की चिंता

अक्टूबर का महीना त्योहार सीजन है। करवा चौथ, धनतेरस और दीवाली से बड़े पर्व इसी महीने हैं। ऐसे में पूर्व से कार्यरत अतिथियों को अपने मानदेय की चिंता सताने लगी है।

दरअसल अतिथि शिक्षकों का अभी तक आवंटन नहीं आया है और नहीं अभी तक उनके बिल बने हैं। ऐसे में अतिथियों को इन बड़े त्योहारों पर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Breaking News #atithi shikshak govt school Mp Guest Teacher Vacancy 2024 Joining Letter Issued
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें