/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Guest-Teacher-Protest-1.webp)
MP Guest Teacher Protest: महापंचायत में हुई घोषणाओं को पूरा कराने और स्कूलों में जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अतिथि शिक्षक प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे।
h
2 सितंबर को हर जिले में अतिथि शिक्षक अपनी अर्थी निकालने वाले हैं। वहीं 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर सीएम हाउस का घेराव (MP Guest Teacher Protest) करेंगे।
राजधानी भोपाल में हुई बैठक
आंदोलन की रणनीति बनाने 25 अगस्त, रविवार को अतिथियों से जुड़े अलग अलग संगठन के पदाधिकारी भोपाल में एकजुट हुए। यहां 2 और 5 सितंबर के आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Guest-Teacher-Protest-Meeting-300x139.jpeg)
अतिथियों ने कहा कि उनके लिये ये अब आर या पार की लड़ाई की तरह है। उनका शोषण बहुत हुआ, अब सरकार उनके बारे में क्या सोचती है ये स्पष्ट उन्हें करना ही होगा।
महिला अतिथि शिक्षक के कंधों पर होगी अर्थी
अतिथि शिक्षक संगठनों ने हर जिले में 2 सितंबर को बरसी बनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान अतिथियों की अर्थियां निकाली जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1827664652584534223
ये अर्थी महिला अतिथि शिक्षक अपने कंधों पर उठाएंगी। जिला स्तर पर होने वाले इस प्रदर्शन को महिला अतिथि शिक्षक ही लीड करेंगी।
शिक्षक दिवस पर भोपाल में बड़ा प्रदर्शन
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि यदि 4 सितंबर तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर बड़ी संख्या में प्रदेशभर में अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचेंगे और यहां रोशनपुरा चौराहे से सीएम हाउस घेरने के लिए कूच करेंगे।
अतिथि शिक्षकों की ये है मांगें
1. खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति के आदेश तत्काल जारी हों।
2. अनुभव-वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।
3. अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथियों का पूरे एक साल का अनुबंध किया जाए।
4. शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण और हर साल 4 अंक या अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाए।
5. महीने की निश्चित तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने का आदेश जारी किया जाए।
​इधर फिर बढ़ा दी ज्वाइनिंग की डेट
सुनी देओल का एक बड़ा फेमस डायलॉग है...तारीख पर तारीख...तारीख पर तारीख। अतिथि शिक्षकों के साथ भी यही हो रहा है। छठवी बार फिर ज्वाइनिंग की डेट बढ़ा दी है।
हर बार बस डेट बढ़ रही है। अतिथि शिक्षक बस ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई ने अब GFMS पोर्टल पर ऑनलाइन ज्वॉइनिंग की तारीख बढ़ाकर 28 अगस्त कर दी है।
आंदोलन का सफल बनाने संगठन हुआ एक
बता दें कि प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के अलग अलग संगठन चल रहे हैं। 5 सितंबर को राजधानी भोपाल में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने सभी अतिथि संगठन एक साथ आ गए हैं।
25 अगस्त को हुई प्रेस कांफ्रेंस में अतिथियों के अलग अलग संगठन के पदाधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें