/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Guest-Teacher-E-Attendance.webp)
MP Guest Teacher E-Attendance
हाइलाइट्स
अतिथि शिक्षकों को जुलाई–अगस्त की सैलरी जल्द मिलेगी
विभाग ने माना तकनीकी कारण से रूका मानदेय
वास्तविक कार्यदिवस के आधार पर होगा पेमेंट
MP Guest Teacher E-Attendance: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अतिथि शिक्षकों का अटका मानदेय जल्द भुगतान करेगा। इन शिक्षकों की जुलाई- अगस्त की सैलरी का अभी तक नहीं पेमेंट नहीं किया गया है। साथ ही इस देरी के लिए विभाग ने तकनीकी वजह बताई है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 के दौरान जुलाई और अगस्त में जिन अतिथि शिक्षकों का ई-डेटा पोर्टल पर तकनीकी कारणों से अपलोड नहीं हो सका था, उनके मानदेय अब भुगतान किए जाएंगे।
[caption id="attachment_917143" align="alignnone" width="970"]
अतिथि शिक्षकों के रुके वेतन के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय मप्र से जारी आदेश।[/caption]
लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश (क्रमांक 388/2025–26) के अनुसार, प्रारंभिक चरण में पोर्टल की तकनीकी समस्या के कारण कुछ शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई थी। ऐसे शिक्षकों को उनके वास्तविक कार्य दिवसों के आधार पर मानदेय दिया जाएगा।
पोर्टल 3.0 पर डेटा एंट्री के निर्देश
विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और बीआरसी को निर्देशित किया है कि वे Education Portal 3.0 पर अतिथि शिक्षकों के ई-डेटा को मैनुअल सत्यापन के बाद अपडेट करें। प्रारंभिक तकनीकी त्रुटियों को शिक्षकों की गलती नहीं माना जाएगा और उन्हें उचित प्रक्रिया से सुधार कर भुगतान किया जाएगा।
आदेश की मुख्य बातें
जुलाई–अगस्त 2025 में तकनीकी कारणों से ई-डेटा न होने वाले शिक्षकों को राहत।
सत्यापन के बाद पोर्टल 3.0 पर मानदेय स्वीकृत किया जाएगा।
केवल जिन शिक्षकों ने वास्तविक रूप से कार्य किया, उन्हें भुगतान मिलेगा।
प्रारंभिक ई-डेटा फेज की गलती शिक्षकों के खिलाफ नहीं मानी जाएगी।
MP Kisan News: दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब सोलर पंप के लिए 90% सब्सिडी सरकार देगी, सीएम का ऐलान
MP Kisan News: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम मोहन यादव ने सोलर पंप लगाने दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दी है। जो पहले 60 प्रतिशत थी। अब किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही जेब से खर्च करनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Kisan-News.webp)
चैनल से जुड़ें