हाइलाइट्स
-
मध्य प्रदेश में 79 हजार पदों की भर्ती आज से शुरू
-
सरकारी स्कूल में 70 हजार पद हुए खाली
-
तबादले और उच्च पद प्रभार से खाली हुए पद
MP Guest Teacher Bharti: मध्य प्रदेश में 79 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पिछले सत्र तक 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक थे. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बार लगभग 79 हजार पदों पर भर्ती शुरू की जा रही है. इनमें से करीब एक चौथाई उच्च पद के प्रभार और तबादलों के बाद बाहर हो जाएंगे. विभाग द्वारा इनके लिए तय किए गए प्रावधान के अलावा विषय और कक्षा में 30% रिजल्ट वालों को दोबारा नहीं रखा जाएगा.
सरकारी स्कूल में 70 हजार पद खाली
पिछले सत्र में थे 72 हजार पद खाली
पिछले सत्र तक 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक थे. 30% रिजल्ट के दायरे के कारण 13 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों पर पहले से ही असमंजस में हैं. पिछले सत्र में भी उच्च पद के प्रभाव और तबादले के कारणअलग-अलग स्कूलों में नियमित पदों पर पहुंचे शिक्षकों के कारण लगभग 20 हजार अतिथि शिक्षकों को बाहर होना पड़ा था. इस बार भी यही शर्त रखी गई है कि जिस पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे उन पर यदि नियमित शिक्षक पदस्थ किए हैं जाते हैं तो अतिथि शिक्षक बाहर हो जाएंगे.
7 साल से 12 साल के अनुभव वाले शिक्षक भी बाहर
इस मामले में अतिथि शिक्षकों के संगठन के पदाधिकारी कहते हैं जो शिक्षक पिछले सत्र में बाहर हुए थे, उनके पास 7 वर्ष से लेकर 12 वर्ष से ज्यादा तक का अनुभव था. अनुभव की प्राथमिकता के आधार पर इन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए. 5000 खाली होने वाले पदों पर भी मौका मिलेगा नए नियुक्त किए जाने वाले अतिथि शिक्षकों को 5000 खाली पदों के लिए भी मौका मिलेगा. इसकी वजह यह है कि उच्च पद के प्रकार के कारण माध्यमिक शिक्षकों के 5000 पद खाली होंगे.