/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Growth-Conclave-Indore-cg-cabinet-meeting-India-England-3rd-test-11-july-updates-hindi-news.webp)
Latest Updates 11 July: 11 जुलाई शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1943328664269295827
11 जुलाई को इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 - सिटीज ऑफ टुमॉरो का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस कॉन्क्लेव में 1500 से ज्यादा निवेशक, उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल होंगे। कॉन्क्लेव प्रदेश में शहरी विकास के ब्लूप्रिंट और भविष्य की योजनाओं पर फोकस होगी। सीएम मोहन यादव दोपहर डेढ़ बजे कॉन्क्लेव में पहुंचेंगे। कॉन्क्लेव में 4 तकनीकी सत्र आयोजित होंगे, जिनमें शहरी उत्कृष्टता के लिए आधुनिक तकनीक, विकास के केंद्र के रूप में शहर, भविष्य के लिए सतत हरित शहरीकरण और भविष्य के शहरों की यातायात व्यववस्था जैसे विषयों पर एक्सपर्ट चर्चा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मीटिंग
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने आगामी विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon Session) की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में 11 जुलाई को एक अहम कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) आयोजित की जाएगी। यह बैठक नवा रायपुर (Nava Raipur) के मंत्रालय महानदी भवन (Mahanadi Bhavan) में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।
सीएम विष्णु देव साय ने साफ कहा है कि सरकार पूरी तरह तैयार है और मानसून सत्र के दौरान विपक्ष (Opposition) के हर सवाल और हमले का मजबूती से जवाब दिया जाएगा। इस कैबिनेट बैठक में सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों (Bills) और प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतर्राज्यीय बैठक
भोपाल में 11 जुलाई को राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतर्राज्यीय बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधिकारियों के साथ संबंधित राज्य के आयुष विभाग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे। आयुष चिकित्सा को चिकित्सा की मुख्य धारा में लाकर आमजन को उच्च स्तरीय आयुष चिकित्सा प्रदान करना और आयुष विभाग की अधोसंरचना और उच्च गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना इस बैठक का उद्देश्य है।
कांवड़ यात्रा की शुरुआत
11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है। आज से ही कांवड़ यात्रा शुरू होगी। श्रद्धालु हरिद्वार या फिर यूपी के गढ़ मुक्तेश्वर से गंगा जल लेते हैं और लंबी दूरी तय करके अपने-अपने इलाके के शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन
भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। दूसरे दिन का खेल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने पर 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जो रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद लौटे। जैक क्राउली 18, बेन डकेट 23 और ओली पोप 44 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। नितिश रेड्डी ने 2 और बुमराह-जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें