सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में सतना में आयोजित PMAY (ग्रामीण) के अंतर्गत पक्के मकानों के गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 280 करोड़ 13 लाख 47 हजार रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों को धनतेरस और दिवाली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरे, बहनों और भाइयों 2024 तक कोई गरीब कच्ची झोपड़ी में नहीं रहेगा। सबके पक्के मकान बना दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आशीष, स्नेह हमेशा मध्यप्रदेश के साथ रहा है। जब वे उज्जैन आए थे तो उन्होंने इस भव्य, दिव्य, अलौकिक स्थान को देखकर विचार व्यक्त किया था कि महाकाल महालोक बहुत अद्भुत है। उनकी भावनाओं के अनुरूप अब नवनिर्मित परिसर श्री महाकाल महालोक ही कहलाएगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा #PMAY ‘ग्रामीण’ के अंतर्गत प्रदेश 4.51 लाख लाभार्थियों का वर्चुअल माध्यम से ‘गृह-प्रवेशम्’#SabkoAwasMPhttps://t.co/XwVGfAjmN6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 22, 2022
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए कटिबद्ध है। सबको राशन, सबको मकान और सबके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। सतना के गांव और शहरों के विकास में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सीएम ने कहा कि चित्रकूट में मंदाकिनी नदी को सदानीरा बनाए रखने के लिए 250 करोड़ रुपए की गौरी सागर परियोजना स्वीकृत हुई है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया, मेंबर आफ पार्लियामेंट गणेश सिंह व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जरूर पढ़ें- Ujjain Bribe News : बिजली कंपनी का सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे