Advertisment

MP Grih Pravesham 2022: धनतेरस पर मध्यप्रदेश के लाभार्थियों को भव्य सौगात ! आज 4.5 लाख हितग्राही अपने घरों में करेगें प्रवेश

author-image
Bansal News
MP Grih Pravesham 2022: धनतेरस पर मध्यप्रदेश के लाभार्थियों को भव्य सौगात ! आज 4.5 लाख हितग्राही अपने घरों में करेगें प्रवेश

भोपाल। MP Grih Pravesham 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश के 4.5 लाख हितग्राहियों को डिजिटल माध्यम से ‘गृह-प्रवेश’ कराएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘प्रदेश के 4.5 लाख परिवारों का दीपावली के पहले अपने आवास का सपना साकार होने जा रहा है। इन ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री मोदी धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की सौगात देते हुए वर्चुअल गृह-प्रवेश करवायेंगे।’’

Advertisment

जानें कैसा होगा कार्यक्रम

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह-प्रवेश के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सतना से शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत अपराह्न तीन बजे होगी।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में न केवल आवास निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, बल्कि निर्माण गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में योजना में अब तक 48 लाख ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 29 लाख आवास पूर्ण हो गये हैं। उन्होंने बताया कि इन आवासों पर 35,000 करोड़ रुपये से अधिक व्यय हुआ है।

18,342 आवास हुए स्वीकृत

विशेष परियोजना में गुना एवं श्योपुर जिलों में 18,342 आवास स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बजट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वर्ष के बजट में 400 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में योजना पर अमल के लिए राज्य के लिये 10,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है जिसमें 6,000 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार और 4,000 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।

Advertisment

PM Modi पीएम मोदी bhopal madhya pradesh news भोपाल dhanteras धनतेरस PMY PMY beneficiaries पीएमवाई योजना पीएमवाई लाभार्थी मध्यप्रदेश समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें