Advertisment

MP Grave : कब्र से निकाला बच्ची का शव, कारण जान आप हो जाएंगे हैरान

MP Grave : कब्र से निकाला बच्ची का शव, कारण जान आप हो जाएंगे हैरान, The dead body of the girl child was removed from the grave, you will be Astonished to know the reason

author-image
Bansal News
MP Grave : कब्र से निकाला बच्ची का शव, कारण जान आप हो जाएंगे हैरान

MP Grave शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ओझा द्वारा उपचार के नाम पर 50 से अधिक बार गर्म लोहे की छड़ से दागे जाने के चलते ढाई माह की बच्ची की मौत होने के मामले में प्रशासन ने जांच के लिए बालिका का शव कब्र से खोदकर बाहर निकलवाया है। मामसे में शनिवार को कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि बच्ची के शव को शुक्रवार को कब्र से निकाला गया और शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Advertisment

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्ची की मौत निमोनिया के कारण हुई, लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा। आदिवासी बहुल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया की रहने वाली बच्ची की मां ने कहा कि परिवार वाले पहले बीमार बेटी को झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बाद में परिवार ने एक महिला से संपर्क किया, जिसने बच्ची के इलाज के लिए 51 बार गर्म लोहे की छड़ से उसके शरीर को दागा।

मां ने कहा कि बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बुधवार को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को दफना दिया। स्थानीय मीडिया से घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने शव को बाहर निकालने का निर्णय लिया।

madhya pradesh Shahdol collector Vandana Vaidya dead body of girl child removed from grave dead body of two and a half month old girl MP Grave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें