Advertisment

MP Teachers Cyber Fraud:सरकारी टीचर्स का बड़ा फर्जीवाड़ा ! RSK अफसर के नाम से किसने मांगी इतनी रिश्वत ? पढ़ें पूरा मामला

MP Government Teachers Cyber Fraud Case Update: मध्यप्रदेश में सरकारी टीचर्स को बारी-बारी से कुछ फर्जी कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें कॉलर आईडी पर भारत सरकार का नाम नजर आ रहा है। कॉल करने वाला शख्स खुद को राज्य शिक्षा का अधिकारी ऋतिक शर्मा बता रहा है।

author-image
sanjay warude
MP Teachers Cyber Fraud

MP Teachers Cyber Fraud

MP Government Teachers Cyber Fraud Case Update: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर के सरकारी टीचर्स के फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आ रही हैं ! जिसे रफा-दफा करने के लिए बड़ी तगड़ी रिश्वत की भी मांग की गई, जिसमें राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ एक अधिकारी का नाम भी सामने आ रहा है।

Advertisment

हालांकि, अब तक यह क्लियर नहीं है कि फर्जीवाड़ा हुआ भी या नहीं, लेकिन ये जरूर स्पष्ट है कि इससे सबकी निंद उड़ी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरएसके से ऐसे कोई मांग नहीं की गई है। चलो माना कि साइबर ठग टीचर्स को झांसे में लेने की कोशीश कर रहे, लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि आखिरी इनकी लिस्ट उन तक कैसे पहुंची ? क्या कोई साइबर ठगों से मिला हुआ है या एजुकेशन पोर्टल 3.0 से डेटा लिक हुआ है। अब जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

दरअसल, सरकारी टीचर्स को बारी-बारी से कुछ फर्जी कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें कॉलर आईडी पर भारत सरकार का नाम नजर आ रहा है। कॉल करने वाला शख्स खुद को राज्य शिक्षा का अधिकारी ऋतिक शर्मा बता रहा है। जांच का विषय यह है कि आखिर साइबर ठग आरएसके ऋतिक शर्मा का ही नाम क्यों ले रहे।

25 से अधिक टीचर्स को आए कॉल्स

भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में शिक्षकों को 96160 79194 नंबर से कॉल आ चुके हैं। जिस पर शिक्षकों से 15 से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि अकेले भोपाल में 25 से अधिक शिक्षकों को ऐसे फोन कॉल्स आ चुके हैं।

Advertisment

अटेंडेंस, कैशबुक में गड़बड़ी के आरोप

कॉल करने वाला किसी शिक्षक से 'हमारे शिक्षक एप' में अटेंडेंस न लगाने की बात करता है, तो किसी से कैशबुक या सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का हवाला देकर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव डालता। लेकिन जब देर शाम को दोबारा इस नंबर पर कॉल किया तो स्विच ऑफ मिला।

केस-1
दामखेड़ा टीचर की कैशबुक में गड़बड़ी!

दामखेड़ा प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका इंदू बंसोड़ को मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को एक फोन कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को राज्य शिक्षा केंद्र का अधिकारी ऋतिक शर्मा बताया और यह कहते हुए धमकाया कि उनकी कैशबुक में गड़बड़ी पाई गई है। जिसे रफा-दफा करने तत्काल 15 हजार रुपये जमा करने होंगे। हालांकि, शिक्षिका ने रुपए देने से इनकार कर दिया।

केस-2
बंजारी स्कूल में कंटिजेंसी का फर्जीवाड़ा!

बंजारी स्कूल की शिक्षिका सीमा खले को भी कॉल आया और उनके खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने की बात कही गई। जिसमें कंटिजेंसी फंड में अनियमितता पाए जाने की बात की गई। इसके निपटारे के लिए उनसे भी रुपयों की मांग की गई, लेकिन उन्होंने भी भुगतान करने से इनकार कर दिया।

Advertisment

कोई रुपये मांगे तो पुलिस को शिकायत करें

राज्य शिक्षा केंद्र के प्रवक्ता अमिताभ अनुरागी और जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार का कहना है कि शिक्षकों से रुपये मांगने के लिए किए गए सभी फर्जी कॉल्स हैं। आरएसके की ओर से इस तरह के कोई कॉल नहीं किए जाते। यदि किसी भी नंबर से रुपये मांगे जाते हैं तो उसकी सूचना तुरंत थाने में दर्ज कराएं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Girls Missing Mystery: Nikita लोधी की महाराष्ट्र की लोकेशन ट्रेस, इधर Shraddha तिवारी पर ₹51 हजार के इनाम की घोषणा

Advertisment

MP Girls Missing Mystery

MP Indore Raisen Girls Missing Case Update: मध्यप्रदेश के इंदौर और रायसेन की दो लापता छात्राओं का अब तक पता नहीं चल पाया है। ताजा खबर यह है कि रायसेन की लापता निकिता लोधी की महाराष्ट्र की लोकेशन मिली है। जबकि इंदौर से गुम श्रद्धा तिवारी पर परिजन ने 51 हजार का इनाम रखा है। पता बताने वाले को यह रकम दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

madhya pradesh news mp Cyber Fraud MP Govt Teachers Cyber Fraud Case MP Govt Teachers Cyber Fraud Case MP RSK Officer Hrithik Sharma MP Teacher Cyber Fraud MP Government Teachers Cyber Fraud Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें