Advertisment

MP School News: 1 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र, शिक्षकों की छुट्टियां होगी कम

MP School News: मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। MP Govt School New Academic Session 2025

author-image
Kushagra valuskar
MP School News: 1 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र, शिक्षकों की छुट्टियां होगी कम

नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से होगा शुरू।

MP Govt School New Academic Session 2025: मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस दिन स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Advertisment

निर्देशों के अनुसार, शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों को सजाया जाएगा और बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ विद्यार्थी भी कनिष्ठ विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। इसके अलावा, 1 अप्रैल को ही सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

25 मार्च तक नामांकन कार्य पूरा करने के निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 25 मार्च तक कक्षाओं में नामांकन कार्य पूरा कर लिया जाए। साथ ही, विद्यार्थियों की हर कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

बच्चों को वापस लाने की जिम्मेदारी

विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो विद्यार्थी दो साल पहले स्कूल में पढ़ रहे थे, लेकिन इस साल किसी भी स्कूल में नामांकित नहीं हैं। उन्हें वापस स्कूल लाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी जाएगी। प्रत्येक शिक्षक को 10 ऐसे विद्यार्थियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इन बच्चों का भौतिक सत्यापन 10 अप्रैल तक पूरा करना होगा।

Advertisment

पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाओं का वितरण

स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों को पात्रता के आधार पर पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इन सुविधाओं का निर्धारण पोर्टल पर अपडेशन के बाद किया जाएगा।

अभिभावकों की बैठक का आयोजन

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे 17 मार्च तक शाला प्रबंध समिति और अभिभावकों की बैठक आयोजित करें। इस बैठक में प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता को आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें बच्चे के पिछले साल के प्रदर्शन तथा नए शैक्षणिक सत्र के पहले महीने में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने कहा

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा और इस दिन को प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी ताकि नए सत्र की शुरुआत सुचारू रूप से हो सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश में एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट

Contract Employees Salary Hike: संविदा कर्मचारियों को बड़ी राहत, मिलेंगी मैटरनिटी लीव, सैलरी भी बढ़ेगी

MP SCHOOL NEWS MP School Education Department mp govt schools New academic session 2025 MP school guidelines for new session MP school academic calendar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें