Advertisment

MP Govt Job: युवाओं के लिए खुशखबरी, एमपी के इन विभागों में 1406 पदों पर होगी सरकारी भर्ती, साइंटिस्ट के इतने पद शामिल

MP Govt Job: मप्र कैबिनेट ने 1406 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी, आयुष अस्पतालों में 1179 और विज्ञान परिषद में 218 वैज्ञानिक पद भरने की अनुमति दी गई।

author-image
Wasif Khan
MP Govt Job: युवाओं के लिए खुशखबरी, एमपी के इन विभागों में 1406 पदों पर होगी सरकारी भर्ती, साइंटिस्ट के इतने पद शामिल

हाइलाइट्स

  • 1406 नए पदों पर जल्द होगी भर्ती
  • मेडिको लीगल अफसरों को 7वां वेतनमान
  • आयुष अस्पतालों में 1179 पद भरने की तैयारी
Advertisment

MP Govt Job: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकारी विभाग के 1406 पदों पर भर्ती होनी है, जिसे मध्य प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में जल्द ही विभागों द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार (18 नवंबर) को हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, विज्ञान और न्यायिक ढांचे को मजबूत करने वाले अहम फैसले लिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के दो विभागों समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कुल 1406 पदों पर भर्ती की अनुमति दी गई।

आयुष विभाग के लिए 1179 पद

कैबिनेट ने आयुष चिकित्सालयों के लिए 1179 पदों को मंजूरी दी है, जिनके जरिए 13 नए जिलों में सुविधाएं शुरू होंगी। इन पदों में 373 नियमित और 806 संविदा व आउटसोर्स के आधार पर भरे जाएंगे। नियमित पदों में प्रथम श्रेणी के 52, द्वितीय श्रेणी के 91 और तृतीय श्रेणी के 230 पद हैं। वहीं संविदा पदों में द्वितीय श्रेणी के 91, तृतीय श्रेणी के 117 और चतुर्थ श्रेणी के 598 पद शामिल किए गए हैं।

वैज्ञानिकों के 218 पद भरने को मंजूरी

मप्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिक पदों पर 12 साल से चल रही भर्ती रोक हटा दी गई है। कैबिनेट ने 218 वैज्ञानिक पदों के लिए सेवा शर्तें और नियम मंजूर कर दिए, जिनसे वैज्ञानिक और गैर-वैज्ञानिक दोनों संवर्गों को अवसर मिलेगा। वर्ष 2015 से नए पदों पर नियुक्ति रोक दी गई थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- SIR Voter List: जबलपुर में SIR में लापरवाही पर दो BLO और एक पटवारी सस्पेंड, एईआरओ और आठ सुपरवाइजरों को नोटिस जारी

आगर मालवा में नया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

आगर मालवा जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन को भी मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 9 नए पद स्वीकृत किए गए, जिससे जिले में न्यायिक सहायता और सामुदायिक कानूनी सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

मेडिको लीगल संस्थान को सातवां वेतनमान लागू

कैबिनेट ने मेडिको लीगल संस्थान के अधिकारियों को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के समकक्ष सातवां वेतनमान देने की मंजूरी दी है। यह लाभ 1 जनवरी 2016 से प्रभावी माना जाएगा, जिससे संस्थान के कर्मचारियों को बड़े स्तर पर राहत और वित्तीय सुधार मिलेगा।

Advertisment

Bhopal BCLL Bus Route: भोपाल की सड़कों पर शुरू की गई 8 नई बसें, कोकता-सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक जाएंगी

भोपाल की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने मंगलवार (18 नवंबर) से 8 नई बसें शहर की सड़कों पर उतार दीं। ये बसें कोकता से सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक चल रही हैं। नए रूट के शुरू होने से रोजाना करीब तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को सीधी सुविधा मिलने लगी है। बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर संचालित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

MP Cabinet Meeting MP Health Department MP Government Jobs MP employment news Mohan Yadav cabinet mp cabinet decisions mp sarkari bharti MP Government Updates Ayush hospitals MP AYUSH vacancies MP medico legal seventh pay MP contractual jobs MP Council of Science and Technology MP district legal authority MP new posts approval MP outsourcing posts MP recruitment approval MP scientific posts MP seventh pay scale MP Vidhik Sewa Pradhikaran scientist recruitment MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें