/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Sarkari-Naukri-Bharti-2024-1-1.webp)
Sarkari Naukri Bharti 2024
MP Govt JOB ASSISTANCE PROFESSOR 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस साल के लिए सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के 87 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। चलिए जानते हैं इसकी अंतिम तिथि क्या है।
​असिसटेंट प्रॉफेसर के लिए क्या है योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 55% अंक प्राप्त हों।
साथ ही उम्मीदवार को UGC/CSIR द्वारा आयोजित NET या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त SET/SLET परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हालांकि केवल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित SET परीक्षा को ही मान्य माना जाएगा।
जिन केंडिडेट्स ने UGC Regulations 2009 के तहत Ph.D. की उपाधि प्राप्त की है, उन्हें NET/SLET/SET परीक्षा से छूट दी जाएगी। वहीं, SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer) और PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी।
​असिसटेंट प्रॉफेसर आवेदन की तिथियां
16 अक्टूबर 2025 तथा आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025 है।
फॉर्म भरते समय रखें ये सावधानियां
आपको बता दे MPPSC की वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन फार्म भरते समय सामान्य वर्ग को ₹500 शुल्क तथा SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer)/PwD (MP निवासी) को ₹250 शल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे डिग्री, फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
क्या होगी सैलरी और आयु सीमा ?
सहायक प्राध्यापक पद (Assistant Professor) के लिए वेतनमान ₹ 57,700/- प्रति माह निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। राज्य सरकार के नियमानुसार रिजर्व्ड वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
​असिसटेंट प्रॉफेसर के लिए कैसी होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आखिर में पास हुए उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें