BHOPAL: मध्यप्रदेश की पारंपरिक हाथकरघा को प्रमुखता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश शासन का कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मुंबई में 29 अप्रैल को फैशन शो आयोजित कर रहा है। यह आयोजन मध्यप्रदेश की हथकरघा धरोहर को प्रदर्शित करने का एक प्रभावी मंच रहेगा जहां चंदेरी और महेश्वरी वस्त्र, सिल्क साड़ियां, बघा बाटिक, नांदना प्रस्तुत की जाएगी। इसी प्रकार का एक फैशन शो इंदौर में 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, यहां हाथकरघा बुनकर फैशन डिजाइनर्स के साथ रैंप वॉक करेंगे। आज इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने जानकारी दी।MP GOVT FASHION SHOW
हाथ की कारीगरी का प्रदर्शन
हाथ की कारीगरी से बने ये सभी उत्पाद सदियों से चली आ रही डाईग, ट्रीटिंग और ब्लॉक प्रिंट की तकनीक से निर्मित हैं, जिनका ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक प्रवाहित होता आया है. इस आयोजन से न केवल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की बुनाई की पारंपरिक धरोहर सामने आएगी, अपितु राज्य के बुनकरों और कारीगरों के लिए विपणन और निर्यात के कई नवीन अवसर भी उद्भूत होंगे.MP GOVT FASHION SHOW