Advertisment

MP News: एमपी में 3 दिन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रविवार को भी जाना पड़ेगा ऑफिस!

MP Govt Employees Holiday Cancel; एमपी में 3 दिन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रविवार को भी जाना पड़ेगा ऑफिस

author-image
Kushagra valuskar
MP News: एमपी में 3 दिन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रविवार को भी जाना पड़ेगा ऑफिस!

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल।

MP Govt Employees Holiday: मध्यप्रदेश में भी वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही बैंकों और सरकारी कार्यालयों में कामकाज तेज हो गया है। इसका असर अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर भी पड़ रहा है। प्रदेश के पंजीयन विभाग में मार्च माह के आखिरी सप्ताह की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है, जिसके चलते शनिवार-रविवार को दफ्तर खुले रहेंगे।

Advertisment

बिजली विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां हुईं रद्द

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को अवकाश निरस्त कर दिया है। कंपनी के 16 जिलों में सभी बिल भुगतान केंद्र और जोनल कार्यालय खुले रहेंगे। भोपाल शहर के सभी संभागों (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण) में भी बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कंपनी ने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन भुगतान या जोनल ऑफिस में POS मशीन के माध्यम से बिल जमा करने की अपील की है।

31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन सीमित सेवाएं होंगी उपलब्ध

31 मार्च को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण देशभर में बैंक खुले रहेंगे, हालांकि कस्टमर्स के लिए नकद जमा-निकासी जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस दिन केवल सरकारी लेन-देन, टैक्स भुगतान और जीएसटी संबंधित कार्य ही किए जाएंगे। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहेंगी, जिससे ग्राहक घर बैठे ही लेन-देन कर सकते हैं।

Advertisment

अप्रैल 2025 में बैंक हॉलिडे

  • 1 अप्रैल: सालाना बैंक क्लोजिंग
  • 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जन्मदिन
  • 6 अप्रैल: रविवार
  • 10 अप्रैल: महावीर जयंती
  • 12 अप्रैल: दूसरा शनिवार
  • 13 अप्रैल: रविवार
  • 14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती / विशु
  • 15 अप्रैल: बंगाली न्यू ईयर / भोग बिहू
  • 16 अप्रैल: भोग बिहू
  • 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
  • 20 अप्रैल: रविवार
  • 21 अप्रैल: गरिया पूजा
  • 26 अप्रैल: चौथा शनिवार
  • 27 अप्रैल: रविवार
  • 29 अप्रैल: परशुराम जयंती
  • 30 अप्रैल: अक्षय तृतीया

इस अवधि में बैंकिंग काम के लिए डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

MP Pensioners News: पेंशनर्स का महंगाई राहत रोकी, एमपी हाईकोर्ट ने वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के खिलाफ जारी किया वारंट

Advertisment

इंदौर की बदल जाएगी सूरत: कनाडिया बायपास पर डबल डेकर ब्रिज, सड़कें, फ्लाईओवर के साथ भोपाल-धार रोड पर ISBT को मंजूरी

MP Govt Employees News Financial Year-End Mp sarkari karmchari news today April bank holiday 2025 eid holiday 2025 April 2025 bank holiday list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें