/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Simhastha-Land-Pooling-Cancel-2.webp)
Simhastha Land Pooling Cancel
हाइलाइट्स
सरकार ने सिंहस्थ लैंड पुलिंग रद्द की
किसानों की भावनाओं का सम्मान: CM
सिंहस्थ 2028 भव्य और विश्वस्तरीय होगा
Simhastha Land Pooling Cancel: राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक अहम बैठक में प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सिंहस्थ लैंड पुलिंग योजना को पूरी तरह निरस्त कर दिया है।
'सिंहस्थ का आयोजन दिव्य-भव्य, विश्वस्तरीय होगा'
बैठक में किसान संघ, बीजेपी पदाधिकारी, उज्जैन के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, सिंहस्थ-2028 का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय होगा और इसके लिए साधु-संतों व किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम ने कहा, “विश्व सिंहस्थ का अद्भुत वैभव देखेगा।”
[caption id="attachment_932951" align="alignnone" width="885"]
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में किसान संघ के पदाधिकारियों से सिंहस्थ आयोजन के संबंध में चर्चा की।[/caption]
'किसानों की भावनाओं का सम्मान'
सीएम ने नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन उज्जैन को लैंड पुलिंग निरस्तीकरण संबंधी आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश दिए।
किसान संघ ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की चिंताओं और भावनाओं का सम्मान किया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स का प्रदर्शन: वर्ग 2 और 3 शिक्षकों के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग, चेतावनी
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ के प्रतिनिधि महेश चौधरी, कमल सिंह आंजना, अतुल माहेश्वरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर DEO सस्पेंड: लापरवाही करने पर कमिश्नर ने संतोष सिंह सोलंकी को किया निलंबित, जानें क्या है मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें