Advertisment

MP IPS Transfer: संतोष सिंह बने इंदौर पुलिस कमिश्नर,जबलपुर, देवास और बड़वानी जिले के SP बदले, देखें list

MP IPS Transfer: राकेश गुप्ता बने सीएम के ओएसडी, आधी रात हुए 7 IPS अफसरों के तबादले, इन जिलों के SP भी बदले, देखें पूरी लिस्ट

author-image
Manya Jain
MP Police Officers Transfer

MP Police Officers Transfer

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में मंगलवार आधी रात 7 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Advertisment

जिसमें इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को CM मोहन यादव का OSD बनाया गया है, तो वहीं  IG  उज्जैन संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसके लिए प्रदेश के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें वर्त्तमान OSD राजेश हिंगणकर इसी महीने 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। जिन्हें 19 फरवरी 2024 को CM मोहन यादव का ओएसडी बनाया गया था।

वहीं परिवहन आयुक्त ग्वालियर, उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त एडीजी बनाया गया है.

Advertisment

तीन जिलों के एसपी भी बदले 

मध्य प्रदेश में गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार (MP Police Officers Transfer) जबलपुर, देवास और बड़वानी तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. आदेश के मुताबिक जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.

उनकी जगह पर देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है. इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी का एसपी बनाया गया है।

[caption id="attachment_685946" align="alignnone" width="911"]MP Officer Transfers MP Officer Transfers[/caption]

Advertisment

उमेश जोगा बने उज्जैन के एडीजी 

अपर आयुक्त परिवहन उमेश जोगा को सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें उज्जैन जोन एडीजी का पद सौंपा गया है. जानकारी के मुताबिक फरवरी 24 में राज्य सरकार ने जोगा को अपर आयुक्त पदस्थ किया गया था.

प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब एडीजी स्तर के अधिकारी को अपर आयुक्त परिवहन पदस्थ किया गया, क्योंकि इसके पहले डीआईजी स्तर के अधिकारी को ही पदस्थ किया जाता था.

10 अगस्त को भी हुए थे तबादले 

आपको बता दें इससे पहले प्रदेश की मोहन सरकार ने 10 अगस्त की देर रात 47 IAS और IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। जिसमें 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के एसपी शामिल थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: बुधनी सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बगावत: पूर्व मंत्री के सामने बोले प्रत्याशी नहीं बदला तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें

mp hindi news MP govt jabalpur sp transfer barwani sp transfer dewas sp transfer mp govt ips officers transfer mohan sarkaar ips officers transferred in mp देवास जिले के एसपी बदले जबलपुर के एसपी बदले बड़वानी के एसपी बदले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें