MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में मंगलवार आधी रात 7 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
जिसमें इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को CM मोहन यादव का OSD बनाया गया है, तो वहीं IG उज्जैन संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसके लिए प्रदेश के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें वर्त्तमान OSD राजेश हिंगणकर इसी महीने 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। जिन्हें 19 फरवरी 2024 को CM मोहन यादव का ओएसडी बनाया गया था।
वहीं परिवहन आयुक्त ग्वालियर, उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त एडीजी बनाया गया है.
तीन जिलों के एसपी भी बदले
मध्य प्रदेश में गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार (MP Police Officers Transfer) जबलपुर, देवास और बड़वानी तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. आदेश के मुताबिक जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.
उनकी जगह पर देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है. इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी का एसपी बनाया गया है।
उमेश जोगा बने उज्जैन के एडीजी
अपर आयुक्त परिवहन उमेश जोगा को सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें उज्जैन जोन एडीजी का पद सौंपा गया है. जानकारी के मुताबिक फरवरी 24 में राज्य सरकार ने जोगा को अपर आयुक्त पदस्थ किया गया था.
प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब एडीजी स्तर के अधिकारी को अपर आयुक्त परिवहन पदस्थ किया गया, क्योंकि इसके पहले डीआईजी स्तर के अधिकारी को ही पदस्थ किया जाता था.
10 अगस्त को भी हुए थे तबादले
आपको बता दें इससे पहले प्रदेश की मोहन सरकार ने 10 अगस्त की देर रात 47 IAS और IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। जिसमें 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के एसपी शामिल थे।