उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लिया है… हाथियों की मौत के मामले में दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फतेसिंह निनामा को सस्पेंड किया गया है… वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक में वन विभाग को मध्य प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं…उन्होंने कहा कि हाथी-मानव सह अस्तित्व के लिए हाथी मित्र बनाए जाएंगे. हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी… दरअसल, बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है… इस घटना के बाद 1 नवंबर को एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी…