MP Govt Scheme: मध्यप्रदेश में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले SC-ST वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए सरकार एक योजना चलाती है। इसमें UPSC और MPPSC क्लीयर करने वाले SC-ST वर्ग के कैंडिडेट्स को प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता देती है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कैंडिडेट्स को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। अब मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने X पर इस योजना का प्रचार किया है तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहन सरकार कैंडिडेट्स को जल्द ही प्रोत्साहन राशि देने वाली है।
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग का ट्वीट
"सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना"
उद्देश्य:
✳️SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (UPSC) परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सहयोग देना#HigherEducation #UPSC pic.twitter.com/D6D4psg7SJ— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) September 18, 2024
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने X पर योजना का पोस्टर ट्वीट किया। विभाग ने पोस्ट में सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का नाम लिखा। इसका उद्देश्य बताते हुए लिखा कि SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (UPSC) परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सहयोग देना है।
योजना के लिए इन कैंडिडेट्स को पात्रता
मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के वे उम्मीदवार पात्र रहेंगे, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग या मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किसी भी स्तर की सिविल सेवा परीक्षा पास की हो।
योजना में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के माता-पिता या अभिभावकों की सालाना इनकम 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कितने पैसे देगी मध्यप्रदेश सरकार ?
UPSC प्रिलिम्स पास करने पर मध्यप्रदेश सरकार कैंडिडेट्स को 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। वहीं UPSC मेन्स पास करने पर मध्यप्रदेश सरकार 60 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।
ये खबर भी पढ़ें: 848 EWS कैंडिडेट क्या बन पाएंगे शिक्षक: HC में होगी फाइनल सुनवाई, चयनित और वेटिंग शिक्षकों पर भी पड़ेगा फैसले का असर
MPPSC कैंडिडेट्स के लिए कितनी प्रोत्साहन राशि ?
MPPSC प्रिलिम्स पास करने पर 20 हजार रुपए और मेन्स पास करने पर सरकार 30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। हालांकि इस पोस्टर में इस राशि का जिक्र नहीं है, लेकिन पहले से MPPSC के लिए इतनी प्रोत्साहन राशि ही निर्धारित है।
ये खबर भी पढ़ें: बिना डिग्री वाले बेस्ट करियर आप्शन: वर्क फ्रॉम होम के साथ-साथ होगी आपकी लाखों में कमाई, यहां जानें शानदार कोर्सेज