Advertisment

MP Govt Scheme: UPSC और MPPSC क्लीयर करने वाले मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स के लिए योजना, जानें कितने पैसे देती है सरकार

MP Govt New Scheme: UPSC और MPPSC क्लीयर करने वाले मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स के लिए सरकार एक योजना चलाती है। जानें मोहन सरकार कितने पैसे देगी।

author-image
Rahul Garhwal
MP government will give money to the candidates of Madhya Pradesh who clear UPSC and MPPSC Civil Service Incentive Scheme MP Govt New Scheme

MP Govt Scheme: मध्यप्रदेश में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले SC-ST वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए सरकार एक योजना चलाती है। इसमें UPSC और MPPSC क्लीयर करने वाले SC-ST वर्ग के कैंडिडेट्स को प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता देती है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कैंडिडेट्स को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। अब मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने X पर इस योजना का प्रचार किया है तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहन सरकार कैंडिडेट्स को जल्द ही प्रोत्साहन राशि देने वाली है।

Advertisment

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग का ट्वीट

https://twitter.com/highereduminmp/status/1836379144604545348

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने X पर योजना का पोस्टर ट्वीट किया। विभाग ने पोस्ट में सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का नाम लिखा। इसका उद्देश्य बताते हुए लिखा कि SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (UPSC) परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सहयोग देना है।

योजना के लिए इन कैंडिडेट्स को पात्रता

मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के वे उम्मीदवार पात्र रहेंगे, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग या मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किसी भी स्तर की सिविल सेवा परीक्षा पास की हो।

योजना में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के माता-पिता या अभिभावकों की सालाना इनकम 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Advertisment

कितने पैसे देगी मध्यप्रदेश सरकार ?

Civil Service Incentive Scheme

UPSC प्रिलिम्स पास करने पर मध्यप्रदेश सरकार कैंडिडेट्स को 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। वहीं UPSC मेन्स पास करने पर मध्यप्रदेश सरकार 60 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।

ये खबर भी पढ़ें: 848 EWS कैंडिडेट क्या बन पाएंगे शिक्षक: HC में होगी फाइनल सुनवाई, चयनित और वेटिंग शिक्षकों पर भी पड़ेगा फैसले का असर

MPPSC कैंडिडेट्स के लिए कितनी प्रोत्साहन राशि ?

MPPSC प्रिलिम्स पास करने पर 20 हजार रुपए और मेन्स पास करने पर सरकार 30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। हालांकि इस पोस्टर में इस राशि का जिक्र नहीं है, लेकिन पहले से MPPSC के लिए इतनी प्रोत्साहन राशि ही निर्धारित है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बिना डिग्री वाले बेस्ट करियर आप्शन: वर्क फ्रॉम होम के साथ-साथ होगी आपकी लाखों में कमाई, यहां जानें शानदार कोर्सेज

UPSC MPPSC CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव MP Govt New Scheme mp government news scheme Civil Service Incentive Scheme Civil Service Incentive Scheme mp government MP government will give money to UPSC candidates MP government will give money to MPPSC candidates मध्यप्रदेश सरकार की नई योजना सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना UPSC कैंडिडेट्स को पैसे देगी मध्यप्रदेश सरकार MPPSC कैंडिडेट्स को पैसे देगी मध्यप्रदेश सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें