Advertisment

MP Paralympic Players: CM मोहन यादव का ऐलान, पैरालंपिक के विजेताओं को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ सम्मान निधि देगी सरकार

MP Paralympic Players: CM मोहन यादव का ऐलान, पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकार नौकरी और 1-1 करोड़ सम्मान निधि मिलेगी

author-image
BP Shrivastava
MP Paralympic Players

MP Paralympic Players: पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेताओं को मध्यप्रदेश सरकार सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए सम्मान निधि देगी। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों को खेलने की पूरी छूट है। खूब खेलें और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। इस मौके पर मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद (MP Paralympic Players) थे।

Advertisment

कार्यक्रम में पेरिस पैरालंपिक में ब्रांन्ज मेडल जीतने वाले कपिल परमार एवं वार्टर स्पोर्ट्स खिलाड़ी प्राची यादव और पूजा ओझा भी मंचासीन थीं। यहां बता दें पेरिस पैरालंपिक में एमपी शूटर रूबीना फ्रांसिस ने भी बॉन्ज मेडल जीता है। वे कार्यक्रम में किसी वजह से नहीं आ सकीं।

पैरालंपिक में MP के चार खिलाड़ी खेले

पेरिस पैरालंपिक में मध्यप्रदेश के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें में दो खिलाड़ियों ने पहली बार मेडल जीता है। मेडलिस्टों में शूटर रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)में ब्रॉन्ज मेडल और इसी तरत कपिल परमार ने जूडो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबकि वार्टर स्पोर्ट्स खिलाड़ी प्राची यादव और पूजा ओझा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मेडल से चूक गईं। रुबीना जबलपुर, कपिल परमार सीहोर, प्राची ग्वालियर और पूजा भिंड की रहने वाली हैं। इनमें से पूजा ओझा इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करती हैं, जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों को नौकरी की तलाश थी। सीएम मोहन यादव की घोषणा से खिलाड़ियों में उत्साह (MP Paralympic Players) है।

'पैरालंपिक खिलाड़ियों को खेल विभाग भी करेगा सम्मानित'

publive-image

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मोदी जी (नरेंद्र मोदी) ने प्रधानमंत्री बनने के बाद खेलों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। सरकार सभी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। पैरालंपिक खिलाड़ियों (MP Paralympic Players) को खेल विभाग द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार सभी अखाड़ों और खेल विधाओं को प्रोत्साहित करेगी। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी देश-दुनिया में परचम फहराते रहें।

Advertisment

पैरालंपिक खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया - विष्णुदत्त शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आज पैरालंपिक खिलाड़ियों (MP Paralympic Players) को सम्मानित किया गया है। पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से नया इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री खेलों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। खेल नीति बनाकर खेल प्रतिभाओं को देश-दुनिया के सामने लाने का कार्य किया है। पैरालंपिक खेलों में पहली बार 29 मेडल जीते हैं। यह प्रधानमंत्री जी के खेलों को बढ़ावा देने से हो रहा है।

'देश के युवा पैरालंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लें'

publive-image

वीडी शर्मा ने कहा, मध्यप्रदेश और देश के युवाओं को इन पैरालंपिक खिलाड़ियों (MP Paralympic Players) के प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। युवाओं को सीखना चाहिए कि जब यह अभाव को प्रभाव में बदलकर नाम रोशन कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, मंत्री लखन पटेल, प्रतिमा बागरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी, हरीशंकर खटीक, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल भी मौजूद थे। संचालन बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा और आभार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने माना।

Advertisment

खिलाड़ियों को गजटेड अधिकारी बनाने का किया ऐलान

publive-image

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं। पिछले हफ्ते ही सीएम ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। उस दौरान उन्होंने ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित (गजटेड) अधिकारी बनाने का ऐलान किया था।

इसके साथ ही, खेल विभाग के संचालन के लिए संचालक खेल का पद उन्नत करके उसे महानिदेशक (डीजी) खेल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, संचालक खेल का पद अब प्रतिनियुक्ति के बजाय विभागीय पदोन्नति के माध्यम से भरा (MP Paralympic Players) जाएगा।

खेल विभाग की समीक्षा बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण फैसले

डीजी खेल के पद पर अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के आईपीएस अधिकारी (Cm Mohan Yadav Big Announcement) की नियुक्ति की जाएगी। यह महत्वपूर्ण फैसले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार, 19 सितंबर को हुई खेल विभाग की समीक्षा बैठक में लिए गए (MP Paralympic Players) हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Team India reached Kanpur: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचे विराट-रोहित समेत कई प्लेयर्स, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

खेलो एमपी यूथ गेम्स का होगा आयोजन

मध्य प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो मप्र यूथ गेम्स के आयोजन की घोषणा की गई है, जो खेलो इंडिया की तर्ज पर होंगे। ये खेल प्रतियोगिताएं संभवतः नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएंगी। इसमें 16 वर्ष तक के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे।

24 अलग-अलग खेलों के अंतर्गत टैलेंट सर्च प्रोग्राम की तरह इन खेलों का आयोजन विकासखंड (Sports Department Madhya Pradesh) और जिला स्तर पर किया जाएगा। उज्जैन में विशेष रूप से मलखंब और जिम्नास्ट की दो अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, जिन जिलों में पहले से स्टेडियम मौजूद हैं, वहां हेलीपेड का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में इस योजना को विकासखंड स्तर पर भी लागू किया (MP Paralympic Players) जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेल कोटे से नौकरी के प्रावधानों पर भी जोर दिया है। उन्होंने अन्य राज्यों के नियमों का अध्ययन करके स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, पुलिस और अनुसूचित जाति जनजाति विभागों में खेल कोटे के आधार पर नौकरी देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिए (MP Paralympic Players) हैं।

ये भी पढ़ें: Chess Olympiad: चेस ओलंपियाड में भारत ने रचा इतिहास, 97 साल में पहली बार विमेंस और ओपन दोनों कैटेगरी में जीता गोल्ड

bhopal news MP news mp bjp VD Sharma एमपी न्यूज Rubina Francis भोपाल न्यूज़ वीडी शर्मा MP Sports News Prachi Yadav प्राची यादव मप्र बीजेपी CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव एमपी स्पोर्ट्स न्यूज MP Paralympic players Honor of Paralympic players Government jobs for Paralympic players Paralympic players will get Rs 1 crore each Kapil Parmar Pooja Ojha एमपी पैरालंपिक खिलाड़ी पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी पैरालंपिक खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ मिलेंगे कपिल परमार पूजा ओझा रूबीना फ्रांसिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें