MP Government Teachers Organization: मध्यप्रदेश में अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की कार्यवाही बिना पोर्टल अपडेट किए विसंगतियों के साथ शुरू की गई है। इसे लेकर शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त को आज ज्ञापन सौंपेगा।
शिक्षकों में असुरक्षा की भावना
अतिशेष के नाम पर शिक्षकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। अतिशेष प्रक्रिया पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण विसंगतिपूर्ण है। ऐसे शिक्षक जो सेवानिवृत, त्यागपत्र या स्कूल में पदस्थ नहीं हैं, उनके नाम भी पोर्टल पर स्कूल में दिखाने से अन्य शिक्षक अतिशेष की लिस्ट में दिखाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही नियमों के विरुद्ध दिव्यांग, गंभीर बीमार, स्थानांतरित और उच्च पद प्रभार प्राप्त शिक्षकों को भी अतिशेष कैटेगरी में दिखाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की जल्दबाजी
शिक्षा विभाग को अतिशेष प्रक्रिया समायोजन करने की इतनी जल्दी है कि पोर्टल अपडेट किए बिना ही अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जा रही है। अतिशेष शिक्षकों को अतिशेष सूची को लेकर दावा-आपत्ति का मौका भी नहीं दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बंटेंगे तो कटेंगे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला
आयुक्त को ज्ञापन सौंपेगा शिक्षक संगठन
शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने बताया कि शिक्षक संघों का एक प्रतिनिधि मंडल 27 अगस्त को पोर्टल अपडेट होने तक विसंगतिपूर्ण अतिशेष शिक्षक प्रक्रिया पर रोक लगाने, उच्च पद प्रभार की काउंसलिग में शामिल समस्त शिक्षकों के लंबित आदेश जारी कराने एवं शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयुक्त लोक शिक्षण से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपेगा।