शाजापुर। Shajapur. मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) में ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ दिखाने वाले कलेक्टर किशोर सान्याल पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सान्याल को शाजापुर से हटा दिया है।
सरकार ने नरसिंहपुर की कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया | Shajapur News
.#rijubafna #shajapurcollector #shajapurnews #shajapur #mpnews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/NHliabm6xY— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 3, 2024
शाजापुर कलेक्टर बोले थे- औकात क्या है तुम्हारी?
मंगलवार को हड़ताल के बीच शाजापुर (Shajapur) में ड्राइवरों ने कलेक्टर किशोर कन्याल से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर सभी ड्राइवरों से सख्ती से बात कर रहे थे। इस बीच एक ड्राइवर ने कलेक्टर से कहा, सर अच्छे से बात कीजिए। ड्राइवर की इस बात पर कलेक्टर किशोर कन्याल भड़क गए। उन्होंने कहा कि- तुम क्या कर लोगे, औकात क्या है तुम्हारी।
संबंधित खबर:Mohan Yadav: MP के हर गांव में CCTV लगवाएगी मोहन सरकार, पानी को दोबारा इस्तेमाल करने को लेकर भी बनेगी योजना
सीएम मोहन ने दिया बयान
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में (Shajapur) कलेक्टर ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई भी पेश की थी। इस पूरे मामले को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि- हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं, मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।
अभद्र भाषा बोलने वाले अफसरों को मैदान में रहने का अधिकार नहींः सीएम
*CM मोहन यादव ने शाजापुर में ट्रक ड्राइवर से दुर्व्यवहार की घटना को अनुचित बताते हुए सभी अफसरों को चेताया @CMMadhyaPradesh | @JansamparkMP | @vdsharmabjp | @IPS_Association
.#ShajapurNews #shajapurcollector… pic.twitter.com/rPb1GMxhUt— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 3, 2024
ऋजु बाफना बनीं शाजापुर कलेक्टर
सरकार ने नरसिंहपुर की कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया है।
ये भी पढ़ें:
SIT को नहीं ट्रांसफर होगी Adani Hindenburg Case की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
MP Electricity Rate: मध्य प्रदेश के लोगों को झटका, अप्रैल से 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है बिजली