/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Govt-Medical-College.webp)
MP Govt Medical College
Madhy Pradesh Government Medical College: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज यानी गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को मंत्रालय में विभागीय कामों की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में उत्कृष्ट शिक्षकों के भत्तों (Allowances) को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के माध्यम से चल रही भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द और समय पर पूरा करने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक चरण की नियमित निगरानी (मॉनिटरिंग) की जाए। बैठक में वित्त अपर मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव संदीप यादव सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा तत्काल प्रस्ताव तैयार करें
उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माण कामों, उपकरणों की स्थापना और नई स्वास्थ्य इकाइयों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि तकनीकी या प्रशासनिक समस्याओं को तुरंत प्राथमिकता से हल किया जाए, ताकि परियोजनाओं का निष्पादन समय पर हो और जनता को उनका लाभ मिल सके।
ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने अस्पतालों में मेडिकल सेवाओं की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि ओपीडी (Out-Patient Department) में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर चिकित्सा परामर्श मिले, इसके लिए निर्धारित समय में डॉक्टरों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Damoh Assistant Engineer Suspend: अधिकार क्षेत्र से बाहर 20 कामों की तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2MknDO8Y-Bhopal-Fake-job-Case.webp)
Damoh Assistant Engineer Suspend: सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने के आरोप में दमोह जिले की जनपद पंचायत हटा में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें