MP Government Chhava Movie Screening: मध्य प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ को लेकर खास पहल की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखने जा रहे हैं और इसके लिए कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम की ओर से सभी सदस्यों को मूवी शो के लिए बुलाया है।
20 मार्च को विधानसभा में होगा होली मिलन समारोह
इसके अलावा, विधानसभा में 20 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद शुरू होगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी विधायकों को शामिल होने का आग्रह किया है।
CM मोहन यादव देखेंगे ‘छावा’ मूवी, कांग्रेस विधायकों को भी न्योता
सोमवार, शाम 7 बजे, भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ देखेंगे। इस खास स्क्रीनिंग में कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
‘छावा’ फिल्म मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री
CM मोहन यादव (MP Government) ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर ‘छावा’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसे 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म ‘छावा’ की खास बातें
वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ हुई फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, और विनीत कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने किया है। फिल्म की अवधि 2 घंटे 41 मिनट और 50 सेकंड है। दैनिक भास्कर ने इसे 5 में से 1.5 स्टार रेटिंग दी है।
डिनर पॉलिटिक्स! CM और पूर्व CM कमलनाथ देंगे डिनर पार्टी
फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP Government) मंत्रियों और विधायकों के साथ डिनर करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने आवास पर कांग्रेस विधायकों को डिनर पर बुलाया है। यह डिनर श्यामला हिल्स स्थित आवास पर शाम 7:30 बजे आयोजित होगा। इस मूवी स्क्रीनिंग और डिनर पॉलिटिक्स को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ये भी पढ़ें : Debt on MP: मध्य प्रदेश सरकार फिर लेगी 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, दो महीने में कर्ज का आंकड़ा पहुंचा 18,000 करोड़ पार
ये भी पढ़ें : MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर चल सकती है तबादला एक्सप्रेस, IAS के बाद अब IPS अफसरों के फेरबदल की तैयारी