Advertisment

MP CORONA NEWS : कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार फिर हुई अलर्ट, यहां से आने वाले लोगों का होगा RT-PCR टेस्ट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल MP CORONA NEWS और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ​एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम ​को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की।

author-image
Bansal News
MP CORONA NEWS : कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार फिर हुई अलर्ट, यहां से आने वाले लोगों का होगा RT-PCR टेस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल MP CORONA NEWS और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ​एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम ​को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की।

Advertisment

लापरवाही विकराल रूप ले सकती है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है, जरा सी लापरवाही विकराल रूप ले सकती है। महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी। मंत्रालय में हुई बैठक में कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करें। उनहोंने कहा कि कोरोना के संबंध में लगातार सतर्कता जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही विकराल रूप ले सकती है और लोगों को परेशानी हो सकती है। भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क को अनिवार्यता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

आरटी पीसीआर के परीक्षण की अनिवार्यता किए जाने की बात कही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री कहा कि शिवरात्रि पर्व पर होने वाले मेलों के संबंध में सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है। विशेषकर महाराष्ट्र से लगे जिलों में आयोजित होने वाले मेलों में सहभागिता के संबंध में आरटी पीसीआर के परीक्षण की अनिवार्यता किए जाने की बात कही।

सावधानी के संबंध में तत्काल निर्णय लें
बैठक में इंदौर और भोपाल से राज्य के अन्य भागों में होने वाले आवागमन पर सतर्कता के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ। साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तत्काल आयोजित करें तथा जिला स्तर पर विद्यमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक सावधानी के संबंध में तत्काल निर्णय लें। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 294 नए मामले सामने आए। इनमें से 61 फीसदी तो इंदौर और भोपाल में ही मिले हैैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 104 और भोपाल में 76 पॉजिटिव मिले हैं।

Advertisment
Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh meeting bansal bhopal news bansal mp news Maharashtra bansal mp today news bansalnews mp news in hindi people bhopal collectors Corona Cases districts mp government negligence MP Corona Madhya Pradesh government MP CORONA NEWS Chief Minister Shivraj Singh alert growing rising alert once again. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Bhopal MP CORONA NEWS cases of corona in Indore cases of Corona. Negligence coming Crisis Management Group districts adjoining examined. ministry MP Corona News Update RT-PCR test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें