Advertisment

MP Government Employees : विधानसभा सत्र के दौरान हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

author-image
Bansal News
MP Government Employees : विधानसभा सत्र के दौरान हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

भोपाल। प्रदेशभर के शासकीय विभागों में कार्यरत लाखों अनियमित कर्मचारी, स्थाई कर्मी अपनी 6 सूत्री मांगों के समर्थन में 22 दिसंबर 2022 को 1 दिन का अवकाश लेकर विधानसभा सत्र के दौरान हड़ताल पर रहेंगे। वहीं पूरे प्रदेश के कोने-कोने से भोपाल पहुंचकर भोपाल के लिंक रोड नंबर 1 स्थित चिनार पार्क में एकत्रित होकर धरना देंगे और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

Advertisment

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार शासकीय शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद भी नियमित नहीं कर रही है, बल्कि अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के अधिकारों का हनन करके वर्तमान में शासकीय विभाग को रिक्त पदों पर सीधी भर्ती कर रही है।

Central government employees strike mp government employees government employees Central govt employees chhattisgarh government employee strike update bank employees strike bhopal municipal employees strike news central government employees news cg government employees chhattisgarh government employee strike da hike for central govt employees Good news for employees government employees da strike in chhattisgarh government employee tsrtc employees strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें