हाइलाइट्स
- एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर।
- 30 जून तक सेल्फ एसेसमेंट करना अनिवार्य।
- सेल्फ एसेसमेंट नहीं करने रोकी जाएगी सैलरी।
MP Government Employees Self Assessment 2025: मध्य प्रदेश सरकार के शासकीय कर्मचारियों को अब अपने प्रदर्शन का लेखा-जोखा खुद तैयार करना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी कर्मचारी 30 जून तक सेल्फ एसेसमेंट (Self Assessment ) जमा करें। ऐसा नहीं करने पर जुलाई की सैलरी रोकी जा सकती है। इस प्रक्रिया से कर्मचारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तय होगी।
GAD ने जारी किया फरमान
मध्य प्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया है। यह फॉर्म कर्मचारियों को 30 जून 2025 तक भरकर संबंधित अधिकारियों को सौंपना होगा।
आदेश के बाद विभागों में मची हलचल
सरकार की ओर से यह आदेश 28 जून को जारी हुआ है, जिससे कर्मचारियों को केवल थोड़ा ही वक्त मिला है। इससे विभागों में हलचल मच गई है और अधिकांश कर्मचारी तेजी से फॉर्म भरने की तैयारी में जुटे हैं।
ये खबर भी पढ़ें…दुकानदार ने वारंटी में नहीं बदला डिफेक्टिव होम थिएटर, अब ग्राहक को मिलेंगे 65 हजार रुपए
सेल्फ एसेसमेंट नहीं तो सैलरी नहीं
GAD ने स्पष्ट किया है कि बिना सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट के सैलरी जारी नहीं की जाएगी। ऐसे में समय पर मूल्यांकन करना अब हर कर्मचारी के लिए अनिवार्य है।
रिपोर्ट पर अधिकारी देंगे अंतिम निर्णय
कर्मचारी द्वारा दिया गया आत्म-मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारी की समीक्षा के बाद वार्षिक परफॉर्मेंस रिपोर्ट (APR) में शामिल किया जाएगा। यह रिपोर्ट भविष्य में प्रमोशन, स्थानांतरण या सेवा विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Specialist Doctors Posting: एमपी में गांव-गांव में मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टर का इलाज, 876 PG डॉक्टरों की पोस्टिंग
MP Specialist Doctors Posting 2025: मध्य प्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) से इलाज संभव होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बॉन्ड पोस्टिंग के तहत 876 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डॉक्टर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें