हाइलाइट्स
- MP में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
- महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी
- कर्मचारियों को मिलेगा 55% महंगाई भत्ता
DA Hike: मध्य प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोहन यादव सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से की गई डीए बढ़ाने की घोषणा के बाद अब वित्त विभाग ने 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने आदेश जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों को 1 मई 2025 से 55 डीए भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के स्तर के बराबर होगा। इसका लाभ छठवें और सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों व पेंशनर्स को भी मिलेगा।
55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार था, अब मोहन यादव कैबिनेट के फैसले के बाद वित्त विभाग ने 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को भी महंगाई राहत देने के आदेश जारी हुआ है।
5 किश्तों में होगा एरियर का भुगतान
वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश गुरुवार 8 मई को जारी किया है। आदेश के अनुसार, यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 मई 2025 से लागू होगा और इसका भुगतान जून 2025 में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 1 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक की एरियर राशि 5 समान किश्तों में जून से अक्टूबर 2025 तक दी जाएगी।
कब से मिलेगा बढ़ा हुआ DA?
आदेश में कहा गया है कि 7वें वेतनमान के तहत कर्मचारियों को फरवरी-2024 से 50 फीसदी डीए दिया जा रहा है। अब कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। जो केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर होगा। एक जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत और एक जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह वृद्धि छठवें वेतनमान और सातवें वेतनमान दोनों के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होगी।
रिटायर कर्मचारी भी होंगे लाभान्वित
आदेश के अनुसार जो कर्मचारी-अधिकारी 1 जुलाई 2024 से 31 मई 2025 के बीच सेवानिवृत्ति हुए हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है, उन्हें भी एरियर की राशि मिलेगी। यदि कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी है, तो उनके नामित परिजनों को यह लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने की थी DA बढ़ोत्तरी की घोषणा
सरकार के इस फैसले से एमपी के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसी महीने कर्मचारियों को डीए देने की घोषणा की थी। सीएम ने यह घोषणा भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में की थी। जिसे पिछली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें… MP में पेंशनर्स को मिला तोहफा: सरकार ने पेंशनर और फैमिली पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) बढ़ाई, कितनी बढ़ेगी पेंशन.?
लंबे समय हो रही थी डीए बढ़ाने की मांग
बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों की यह मांग कई बार सरकार के सामने उठाई, अब आखिरकार सरकार ने मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि उनका जीवनस्तर भी बेहतर होगा।
Ladli Behna Yojana: MP में लाड़ली बहना योजना में अभी नहीं जुड़ेंगे नए नाम, सीएम मोहन यादव बाद में लेंगे फैसला
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना को लेकर एक बार फिर महिलाओं की उम्मीदों को झटका लगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में योजना में नए नाम जोड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जबकि योजना से अब तक 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के नाम कट चुके हैं, और नई महिलाओं को शामिल करने की मांग लगातार उठ रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…