/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-53.jpg)
MP Government Employee Salary: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अक्टूबर महीने का वेतन एडवांस में देने का ऐलान किया है, ताकि कर्मचारी दीपावली से पहले इसे प्राप्त कर सकें। सीएम ने यह खुशखबरी ट्वीट के जरिए साझा की। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दीपावली से पहले एडवांस सैलरी देने की मांग उठाई थी।
सीएम ने एक्स पोस्ट कर दी जानकारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture-300x170.jpg)
सीएम मोहन यादव ने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है- दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है। समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा, मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत
सीएम ने विभागों को दिए निर्देश
दरअसल, कर्मचारी संगठनों ने सैलरी पहले देने के लिए सरकार से मांग की थी। कर्मचारी संगठन अक्टूबर में कई त्योहारों को देखते हुए वेतन एक या दो नवंबर को मिलने वाले वेतन को 28-29 अक्टूबर को दिए जाने की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों की मांग पर सीएम ने सभी विभागों को 28 अक्टूबर को सैलरी देने के लिए निर्देशित किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें