हाइलाइट्स
-
आयुक्त कोष एवं लेखा ने कलेक्टर्स को लिखे पत्र
-
सभी कर्मचारियों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
-
30 जूून तक ई-केवाईसी नहीं होने पर जून का वेतन अटेगा
MP Government Employee News: मध्यप्रदेश शासन ने कर्मचारियों का आईएफएमआईएस (इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) से ई-केवाईसी(e-KYC) अनिवार्य कर दिया है। वित्त विभाग ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ईकेवाईसी करा दें। जिन कर्मचारियों और अधिकारियों का ई-केवाईसी 30 जून तक नहीं होगा, उनका जून का वेतन नहीं निकाला जाएगा। विभाग के इस आदेश से प्रदेश के 50 हजार अधिकारी-कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं।
देखें आदेश…
ये भी पढ़ें: MP NEWS: MP के किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन से होगी मूंग-उड़द की खरीदी, MSP हुई तय, जानें पूरी प्रोसेस
आयुक्त कोष एवं लेखा ने कलेक्टर्स को लिखे पत्र
आयुक्त कोष एवं लेखा ने सभी कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी लोक सेवकों को आईएफएमआईएस के अंतर्गत एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इसे मैप किए जाने के बाद ही अब अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन निकल सकेगा। इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य अभियान के रूप में करें, ताकि जिनका ई-केवाईसी नहीं हो सका है, उनका सत्यापन हो जाए और वेतन निकलने में किसी तरह की परेशानी न आए।
ICC World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप के 5 मैच इंदौर में, होलकर स्टेडियम में एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड मैच
ICC World Cup 2025 Indore international cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 मैचों का कार्यक्रम (शेड्यूल) घोषित कर दिया है। इसके अनुसार, इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी 5 मैच खेले जाएंगे। 27 साल बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले इंदौर में होंगे। इससे पहले 1997 में इंदौर इस टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया था। इस बार के इंदौर में होने वाले सभी पांचों मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…