भोपाल। The Kerala Story Movie लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर बनी फिल्म “द केरला स्टोरी” इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। राजनीति में भी पार्टियों के बीच खूब बयानबाजी इस फिल्म पर चल रही है। इसी बीच अब MP सरकार भी “द केरला स्टोरी” फिल्म देखेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके सभी मंत्री फिल्म देखेने पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: दिग्विजय ने क्यों किया हिन्दुत्व को धर्म मानने से इंकार?
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह ने कल मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रलाय में 11.30 बजे होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठ के बाद पीएम और सभी मंत्री “द केरला स्टोरी” The Kerala Story Movie फिल्म देखने जाएंगे।
यूपी की कैबिनेट ने भी देखी फिल्म
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते शुक्रवार को अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखी थी। सुदीप्तो सेन की इस फिल्म की सीएम योगी और उनकी कैबिनेट के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। लोकभवन ऑडिटोरियम में दोपहर 11:30 मिनट पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई।
यह भी पढ़ें- ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह की मौत, 21 घायल, सीएम ने जताया दुख
“द केरला स्टोरी” का धमाकेदार कलेक्शन
यहां बता दें कि फिल्म “द केरला स्टोरी” ने दूसरे वीकेंड में धमाकेदार कलेक्शन का आंकड़ा पार किया है। फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करते हुए 23 करोड़ की कमाई की तो वहीं पर पूरी कमाई कलेक्शन के साथ आंकड़ा 100 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
फिल्म के बढ़ते कलेक्शन के पीछे द केरल स्टोरी की कहानी को माना जा रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं 14 मई रविवार के कलेक्शन की बात की जाए तो, बॉक्स ऑफिस पर जमकर रफ्तार पकड़ी है। यहां पर सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म ने 10वें दिन की 23 करोड़ की कमाई कलेक्शन के साथ पूरा आंकड़ा अब 135.99 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- International Family Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस? हर इंसान के लिए परिवार की अहमियत खास
9 दिन में ही 100 करोड़ पार
फिल्म के बारे में मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के भीतर ही 100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है तो वहीं पर साल 2023 की इसे शतक लगाने वाली फिल्म माना जा रहा है। इससे पहले पठान, तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्में रही हैं।
यह भी पढ़ें- MP Weather: एक दर्जन जिलों में हीट वेब का यलो अलर्ट, सावधानी के साथ चेतावनी जारी