भोपाल। आज मध्यप्रदेश सरकार Mp Gov Employee Supreem Court News के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जी हां यह खुशखबर उनकी पुन: पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होने को लेकर है। जो अप्रैल 2016 से बंद है। दरअसल में शुक्रवार (आज) को सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट पदोन्नति में आरक्षण मामले में फैसला सुनाने जा रही है। यह फैसला आने के बाद प्रदेश में फिर से सरकारी कर्मचारी प्रमोशन पाने के हकदार बन जाएंगे। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को गत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
ये था मामला —
सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण मिलेगा या नहीं इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। इस मामले में 26 अक्तूबर 2021 को जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने मामले में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) बलबीर सिंह और विभिन्न राज्यों के लिए उपस्थित अन्य वरिष्ठ वकीलों सहित सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। केंद्र ने पहले पीठ से कहा था कि यह जीवन का एक तथ्य है कि लगभग 75 वर्षों के बाद भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को अगड़ी जातियों के समान योग्यता के स्तर पर नहीं लाया गया है।