MP sports News: हांगकांग में आयोजित 17वीं एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के विनोद सिंह और एकता डे ने गोल्ड मेडल जीता है। मुरैना के विनोद सिंह ने व्यक्तिगत और टीम दोनों में स्वर्णिम दौड़ लगाई है,जबकि भोपाल की एकता डे ने टीम इवेंट में गोल्ड जीता है। दोनों एथलीट एमपी स्टेट एथलेटिक्स एकेडमी भोपाल के (MP sports News) ट्रेनी हैं।
विनोद सिंह ने डबल गोल्ड जीते
एथलीट विनोद सिंह ने जूनियर U-20 समूह में 8 किमी स्पर्धा में व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि उन्होंने टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया। विनोद सिंह एमपी के मुरैना जिले के सुमावली के रहने वाले हैं। वे एक साल से एमपी एथलेटिक्स एकेडमी भोपाल में ट्रेनिंग ले रहे हैं। एकेडमी में एडमिशन से पहले विनोद सिंह ने यूथ नेशनल चैंपियनशिप की तीन हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था। वर्तमान में विनोद सिंह एकेडमी के कोच कैप्टन संदीप सिंह से ट्रेनिंग ले रहे (MP sports News) हैं।
एकता डे ने टीम इवें में जीता गोल्ड
भोपाल की रहने वाली एकता डे ने जूनियर U-20 समूह यानी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। एकता भी एमपी स्टेट एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट हैं। वे एकेडमी के चीफ कोच एसके प्रसाद से ट्रेनिंग ले रही (MP sports News) हैं।
एकता ने 5 महीने पहले जीते थे गोल्ड-सिल्वर मेडल
एकता डे ने पांच महीने पहले दुबई में हुई एशियन जूनियर एथलेटिक मीट (24-27 अप्रैल 2024) में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। एकता ने 3000 मीटर स्टीपल चेस में गोल्ड मेडल और 5000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता (MP sports News) था।
ये भी पढ़ें: Naxalites in Balaghat: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
‘हम खिलाड़ियों को और ऊंचाइयों तक पहुंचने प्रेरित करेंगे’
इस शानदार सफलता पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धियां ना केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि राज्य की खेल नीति और अकादमी के समर्पण का भी प्रमाण है। हम इन खिलाड़ियों को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।” इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता ने मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स एकेडमी को गौरवान्वित किया है और भविष्य में और भी उपलब्धियों की उम्मीद जगाई (MP sports News) है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: बेंगलुरु टेस्ट में भारत की करारी शिकस्त, 8 विकेट से हारी टीम, भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड