Advertisment

एशियन क्रॉस कंट्री में MP का स्वर्णिम प्रदर्शन: मुरैना के विनोद सिंह और भोपाल की एकता डे ने जीता गोल्ड

MP sports News: एशियन क्रॉस कंट्री में एमपी का स्वर्णिम प्रदर्शन, मुरैना के विनोद सिंह और भोपाल की एकता डे ने जीता गोल्ड

author-image
BP Shrivastava
MP sports News

MP sports News: हांगकांग में आयोजित 17वीं एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के विनोद सिंह और एकता डे ने गोल्ड मेडल जीता है। मुरैना के विनोद सिंह ने व्यक्तिगत और टीम दोनों में स्वर्णिम दौड़ लगाई है,जबकि भोपाल की एकता डे ने टीम इवेंट में गोल्ड जीता है। दोनों एथलीट एमपी स्टेट एथलेटिक्स एकेडमी भोपाल के (MP sports News) ट्रेनी हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_684717" align="alignnone" width="921"]publive-image भारतीय सीनियर एवं जूनियर टीम, जिसने हांगकांग में हुई 17वीं एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इसी टीम के जूनियर स्वॉयड में एमपी के विनोद सिंह और एकता डे शामिल हैं।[/caption]

विनोद सिंह ने डबल गोल्ड जीते

publive-image

एथलीट विनोद सिंह ने जूनियर U-20 समूह में 8 किमी स्पर्धा में व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि उन्होंने टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया। विनोद सिंह एमपी के मुरैना जिले के सुमावली के रहने वाले हैं। वे एक साल से एमपी एथलेटिक्स एकेडमी भोपाल में ट्रेनिंग ले रहे हैं। एकेडमी में एडमिशन से पहले विनोद सिंह ने यूथ नेशनल चैंपियनशिप की तीन हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था। वर्तमान में विनोद सिंह एकेडमी के कोच कैप्टन संदीप सिंह से ट्रेनिंग ले रहे (MP sports News) हैं।

एकता डे ने टीम इवें में जीता गोल्ड

publive-image

भोपाल की रहने वाली एकता डे ने जूनियर U-20 समूह यानी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। एकता भी एमपी स्टेट एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट हैं। वे एकेडमी के चीफ कोच एसके प्रसाद से ट्रेनिंग ले रही (MP sports News) हैं।

Advertisment

एकता ने 5 महीने पहले जीते थे गोल्ड-सिल्वर मेडल

[caption id="attachment_684696" align="alignnone" width="903"]publive-image पांच महीने पहले एशियन जूनियर एथलेटिक मीट दुबई में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जश्न मनाती एकता डे।[/caption]

एकता डे ने पांच महीने पहले दुबई में हुई एशियन जूनियर एथलेटिक मीट (24-27 अप्रैल 2024) में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। एकता ने 3000 मीटर स्टीपल चेस में गोल्ड मेडल और 5000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता (MP sports News) था।

ये भी पढ़ें:  Naxalites in Balaghat: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

Advertisment

'हम खिलाड़ियों को और ऊंचाइयों तक पहुंचने प्रेरित करेंगे'

publive-image

इस शानदार सफलता पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह उपलब्धियां ना केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि राज्य की खेल नीति और अकादमी के समर्पण का भी प्रमाण है। हम इन खिलाड़ियों को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।" इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता ने मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स एकेडमी को गौरवान्वित किया है और भविष्य में और भी उपलब्धियों की उम्मीद जगाई (MP sports News) है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: बेंगलुरु टेस्ट में भारत की करारी शिकस्त, 8 विकेट से हारी टीम, भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड

MP Sports News एमपी स्पोर्ट्स न्यूज DSYW MP Sports Department डीएसवायडब्ल्यू एमपी खेल विभाग Asian Cross Country Championship MP State Athletic Academy Bhopal Vinod Singh Ekta De एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप एमपी स्टेट एथलेटिक एकेडमी भोपाल विनोद सिंह एकता डे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें