Advertisment

MP Gold Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी स्थिर, जानिए भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 10 ग्राम गोल्ड का रेट

MP Gold Silver Price: बुधवार को गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,920 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 72,300 रुपये है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Gold Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी स्थिर, जानिए भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 10 ग्राम गोल्ड का रेट

MP Gold Silver Price: डॉलर इंडेक्स में मजबूती लगातार देखी जा रही है। ताजा स्थिति में बड़े निवेशकों का ध्यान बुलियन बाजार से हटकर करंसी मार्केट की तरफ लग रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना है।

Advertisment

मंगलवार को कॉमेक्स पर सोना 18 डॉलर घटकर 2,639 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 35 सेंट घटकर 30.28 डॉलर प्रति औंस रहा। इस हफ्ते के अंत में केंद्रीय बैंकों की नीति की घोषणा के बाद गोल्ड-सिल्वर की आगे की दिशा तय होगी।

भोपाल में सोने-चांदी का भाव

भोपाल में बुधवार (18 दिसंबर) को एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का भाव 7,230 रुपये और एक ग्राम 24 कैरेट का भाव 7,592 रुपये है। राजधानी में मंगलवार को 22 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि 24 कैरेट गोल्ड 75,810 रुपये प्रति दस ग्राम बिका था।

बुधवार को गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,920 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 72,300 रुपये है। चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बुधवार को सिल्वर 1,00,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

Advertisment

इंदौर में मंगलवार को सोने-चांदी का बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 78,430, सोना आरटीजीएस 78,300, सोना (91.60) 71,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोमवार को गोल्ड 78,600 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी चौरसा नकद 90,500, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 90,400 रुपये, चांदी टंच 90,600 रुपये प्रति किलो और सिक्का 1050 रुपये प्रति नग रहा। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 91,300 रुपये थी।

उज्जैन सराफा बाजार

  • सोना स्टैंडर्ड- 78,450
  • सोना रवा- 78,350
  • चांदी पाट- 90,900
  • चांदी टंच- 90,800
  • सिक्का- एक हजार रुपये
Advertisment

रतलाम सराफा बाजार

  • चांदी चौरसा- 91,00
  • सोना स्टैंडर्ड- 78,600 से 78,550 रुपये

अन्य शहरों में सोने का भाव

शहर का नाम

22 कैरेट सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव

18 कैरेट सोने का भाव

चेन्नई71,400 रुपये77,890 रुपये55,895 रुपये
मुंबई71,400 रुपये77,890 रुपये58,420 रुपये
दिल्ली71,550 रुपये77,940 रुपये58,450 रुपये
कोलकाता71,400 रुपये77,890 रुपये58,420 रुपये
अहमदाबाद71,450 रुपये77,940 रुपये58,450 रुपये
जयपुर71,550 रुपये77,940 रुपये58,450 रुपये
पटना71,450 रुपये77,940 रुपये58,460 रुपये
लखनऊ71,550 रुपये77,940 रुपये58,550 रुपये
गाजियाबाद71,550 रुपये77,940 रुपये58,450 रुपये

यह भी पढ़ें-

EPFO Pension Scheme: आवेदन 17 लाख से अधिक, पर सिर्फ 8401 कर्मचारियों को ही मिली हायर पेंशन; ये है वजह

सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी योजना: बुढ़ापे पर ये सरकारी स्कीम देगी 50,000 रुपए से ज्यादा पेंशन, जानें डिटेल

Advertisment

Indore Gold Price mp gold price bhopal gold price mp silver price today gold silver price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें