Advertisment

GIS में PM मोदी की थ्री लेयर सिक्योरिटी: भोपाल में SPG ने संभाला सुरक्षा का जिम्मा, 25 IPS समेत 5500 जवान रहेंगे तैनात

Madhya Pradesh Bhopal Global Investors Summit (GIS) 2025 Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है

author-image
BP Shrivastava
MP Investors Summit 2025

MP Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में GIS का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभी VVIP की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इनके लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें 25 आईपीएस समेत करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

Advertisment

कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन

सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता करने लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं।

पीएम के निकलने के दौरान 15 मिनट रोका जाएगा ट्रैफिक

पीएम की सुरक्षा की कमान गुरुवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने अपने हाथ में ले ली है। तैयारियों को लेकर एसपीजी ने भोपाल पुलिस के साथ गुरुवार शाम मीटिंग की। भोपाल में रहने के दौरान पीएम का काफिला जिस भी रूट से गुजरेगा वहां 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। काफिले के गुजरने के बाद रूट पर ट्रैफिक आम तौर पर चलेगा।

SPG टीम दे रही सुरक्षा इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी भोपाल में हैं। जो प्रधानमंत्री के भोपाल स्टेट हैंगर पर उतरने के साथ ठहरने और कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले पूरे मार्ग का निरीक्षण कर रही है। इसी के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।

Advertisment

मेहमानों को ई-बस से ले जाया जाएगा कार्यक्रम स्थल

publive-image

  • कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को कार्यक्रम स्थल पर स्मार्ट सिटी रोड से होते हुए दूरदर्शन के रास्ते ले जाया जाएगा।
  • जीआईएस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने आठ अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं।
  • इन मार्गों पर वीवीआई और वीआईपी मेहमानों का आना जाना होगा।
  • ऐसे में इन रूट के अलावा उनकी पार्किंग पर भी पुलिस विशेष निगरानी रखेगी।
  • पार्किंग से मेहमानों को ई- बस में लेकर जाने की प्लानिंग है।
  • कार्यक्रम स्थल के आसपास नो व्हीकल जोन रहेगा।

publive-image

ये भी पढ़ें: रेप पीड़िता को लेकर HC का अहम फैसला: 24 सप्ताह तक का गर्भ होने पर पॉक्सो कोर्ट करेगी सुनवाई, जारी की SOP

ट्रैफिक डायवर्सन को लेकर पुलिस एडवाइजरी जारी करेगी

publive-image

  • 23 फरवरी को शाम 4.30 बजे तक पीएम मोदी का भोपाल पहुंचना तय माना जा रहा है।
  • इस दौरान एयरपोर्ट से लाल घाटी, वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक से राज भवन पर ट्रैफिक एक घंटे बंद रहेगा।
  • यातायात पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान तैयार किया है।
  • आम लोग डायवर्सन प्लान का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
  • शहर के बाहर से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाला ट्रैफिक मुबारकपुर चौराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • राजभवन की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोशनपुरा से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • इसी प्रकार वाहनों को मछलीघर से राजभवन होते हुए पीएचक्यू के सामने वाली सड़क से जाना होगा।
  • पुलिस डायवर्सन को लेकर जल्द डिटेल एडवाइजरी जारी करेगी।
Advertisment

MP का बजट 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा: CM मोहन यादव ने 1100 MSME इकाइयों को 450 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इस बार मध्यप्रदेश सरकार का आम बजट 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का होगा। हमारी सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। प्रदेश के उद्योगपतियों की यह जिम्मेदारी है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) में आने वाले देश-विदेश के उद्योगपतियों की मेहमान नवाजी का पूरा ख्याल रखें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

narendra modi pm modi security pm narendra modi bhopal visit MP Investors Summit 2025 GIS Investors Summit 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें