Advertisment

MP Global Investors Summit : इंदौर-शारजाह उड़ान होगी शुरू, मध्यप्रदेश को 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का भरोसा

MP Global Investors Summit : इंदौर-शारजाह उड़ान होगी शुरू, मध्यप्रदेश को 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का भरोसा,

author-image
Bansal News
MP Global Investors Summit : इंदौर-शारजाह उड़ान होगी शुरू, मध्यप्रदेश को 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का भरोसा

इंदौर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को घोषणा की कि अप्रैल में एअर इंडिया द्वारा इंदौर से शारजाह के लिए हफ्ते में तीन बार उड़ान का संचालन शुरू किया जाएगा। सिंधिया ने मध्य प्रदेश के दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के समापन सत्र में यह घोषणा की है। बता दें कि इंदौर से दुबई के लिए एअर इंडिया सप्ताह में एक बार उड़ान का परिचालन कर रही है और कंपनी की प्रस्तावित इंदौर-शारजाह उड़ान स्थानीय हवाई अड्डे से शुरू होने वाली दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी।

Advertisment

नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह घोषणा भी की कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लगातार अनुरोध पर रीवा में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और यह राज्य का छठा हवाई अड्डा होगा। सिंधिया ने कहा कि देश का दिल कहलाने वाले मध्यप्रदेश ने बीमारू राज्य के पुराने धब्बे को काफी पहले हटा लिया है और खुद को देश में सबसे तेज गति से विकसित होते सूबों की जमात में शामिल कर लिया है।

बता दं कि मध्यप्रदेश के दो दिन के वैश्विक निवेशक सम्मेलन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों ने राज्य में कुल 15.42 लाख करोड़ रुपए के निवेश का इरादा जताया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन की समाप्ति के बाद गुरुवार देर शाम संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों ने राज्य में कुल 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ रुपए के निवेश का इरादा जताया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ये प्रस्ताव नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी अवसंरचना, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, अलग-अलग सेवाओं, वाहन, दवा विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और भंडारण, वस्त्र और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिनमें भारत की मौजूदा अध्यक्षता वाले जी20 समूह के देश भी शामिल हैं। दो दिन के भीतर 2,600 से अधिक बैठकें हुईं, जिनमें अलग-अलग क्षेत्रों के 5,000 से ज्यादा निवेशकों ने भाग लिया।

Advertisment
Global Investor Summit Global Investors Summit - 2023 Global Investors Summit baba ramdev global investors summit cm shivraj indore global investors summit first global investors summit global investors summit 2023 indore global investors summit indore indore global investors summit indore investors summit investor summit investors summit mp investor summit shivraj global investors summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें