इंदौर। एमपी के इंदौर में कल यानि 11 जनवरी से शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन है। आज के इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। आपको बता दें इस समिट में 85 देशों से ज्यादा देशों के प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहे हैं। इतना ही नही विभिन्न देशों के राजदूतों की बात करें तो करीब 20 से ज्यादा देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होंगे। देश और दुनिया के बड़े उद्योगपति इस समिट में शामिल होने के लिए इंदौर में मौजूद हैं। आज के कार्यक्रम में फॉस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम MP, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, एक्सेस मध्यप्रदेश कंप्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया-इजरायल, USA और UAE समूह चर्चा करेंगे।
ये होंगे आज के कार्यक्रम —
आपको बता दें आज के कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे से होगी। जिसमें सीएम युवाओं से भी चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं चाय के अंतराल के बाद इस बात पर भी मंथन होगा कि आखिर इंडिया की 5 ट्रिलियन इकॉनॉमी में मध्यप्रदेश कैसे योगदान कर सकता है। आपको बता दें आज के समापन के पहले जो बड़े सेक्टर पर चर्चा होगा उसमें एयरोस्पेस एंड डिफेंस, पीएलआई बूस्टिंग मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया एंड रोल ऑफ एमपी, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट विषय शामिल हैं। एक घंटे तक चलने वाले खंड में चार सेशन होंगे। जिसमें लंच ब्रेक के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक एमपी स्टार्टअप इको सिस्टम पर चर्चा होगी।
कैप्सूल बनाने की सबसे बड़ी अमेरिका में है। इसके बाद अब एमपी में इसका नाम रोशन हो सकता है। फार्मा और हैल्थ सेक्टर में कई एमओयू साइन होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत करीब 11 बजे होगी। जिसमें एमपी के हेल्थ मिनिस्टर प्रभु राम चौधरी इसमें शामिल होंगे। दूसरी शुरूआत स्टार्टअप नीति को लेकर होने जा रहा है। यानि जो युवा नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके साथ आज विशेष सत्र सीएम शिवराज का होगा। कल भी सीएम ने कई उद्योगपतियो से चर्चा हुई थी। टूरिज्म को लेकर उद्योगपतियों ने कई संभावनाएं देखी हैं। कूनों में छोड़े गए चीतों को लेकर भी उद्योग की संभावनाए देखी जा रही हैं।