/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Global-Investor-Summit-1.webp)
हाइलाइट्स
कमिटमेंट किए पूरे, दे रहे आमंत्रण- सीएम मोहन यादव
20 तारीख को जबलपुर होगा इन्वेस्टर समिट
CM मोहन ने उद्योगपतियों को गिनाईं MP की खूबियां
MP Global Investor Summit: मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव शनिवार को मुंबई में 'मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर' (Investment Opportunities in Madhya Pradesh) विषय पर इंटरैक्टिव सत्र में शामिल हुए। सीएम ने सत्र में संबोधन में कहा कि कहीं भी यहां-वहां भटकने के बजाय मध्यप्रदेश में इन्वेस्ट करें।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812035074503713224
सीएम मोहन ने उद्योगपतियों से किया ये वादा
CM ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारे सभी सेक्टर शिक्षा, चिकित्सा, इंस्फ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, टूरिज्म, एनर्जी आदि में जो भी व्यवसाय के लिए आएंगे हम उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करेंगे। हमने अपने बजट में भी इसके लिए गुंजाइश दी है। आने वाले समय में भी काफी प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Global-Investor-Summit-5-564x559.webp)
सरकार के माध्यम से सभी कठिनाईयों को हल करने के लिए सहायता दी जाएगी।
सीएम मोहन ने निवेश के लिए दिया आमंत्रण
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Global-Investor-Summit-2-859x408.webp)
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो हमारे यहां व्यापार व्यवसाय, उद्योग धंधे लगा रहे हैं, उनसे हमनें जो भी भी कमिटमेंट किए थे, वे यदि किसी कारण से लंबित हो रहे हैं, तो हम उन्हें भी दुरुस्त कर रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने मध्यप्रदेश नहीं देखा है, उनको भी आमंत्रण दे रहे हैं।
प्रदेश का हर व्यक्ति बनेगा सक्षम
सीएम मोहन यादव ने व्यवसाय व्यापार की राजधानी मुंबई में एमपी के इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। साथ ही कहा कि मुंबई उद्योग और व्यापार की नगरी है। देश में इंडस्ट्री की आत्मा मुंबई में बसती है। मध्यप्रदेश का हर एक व्यक्ति सक्षम बनें। एमपी की तरक्की में देश की तरक्की है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Global-Investor-Summit-4-841x559.webp)
जबलपुर होगा इन्वेस्टर समिट
सीएम मोहन ने कहा कि 20 जुलाई को जबलपुर में इंवेस्टर समिट का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के लिए मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं। सभी लोग जबलपुर आकर कार्यक्रम में हिस्सा लें।
सभी उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश करें, इससे प्रदेश का भला होगा। मध्य्प्रदेश में संभावनाएं अपार है, निवेश करेंगे तो शानदार नई उपलब्धियां मिलेंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Global-Investor-Summit-6-831x559.webp)
CM मोहन ने उद्योगपतियों को गिनाईं MP की खूबियां
इन्टरेक्टिव सेशन में सीएम मोहन ने उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश की क्षमताओं, प्रचुर संसाधनों, अनुकूल औद्योगिक वातावरण और नीतियों की खूबियां गिनाईं।
ये खबर भी पढ़ें: CM Awas Yojana: MP में CM आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी जानकारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें