हाइलाइट्स
-
प्रदेश के सभी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं- CM
-
सीएम ने उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए दिया आमंत्रण
-
उद्योग प्रतिनिधियों से मिले सीएम, दिए निवेश प्रस्ताव
MP Global Investor Summit: मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने मुंबई में हुए इंटरेक्टिव सेशन में विभिन्न प्रकार के उद्योगपतियों के सामने प्रदेश के प्रत्येक सेक्टर में साल 2025 के लिए निवेश करने का आंमत्रण रखा था। साथ ही वन टु वन चर्चा भी की थी। इस दौरान रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रक्षा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव रखा है।
MP Global Investor Summit: MP में निवेश करने अनिल अंबानी ने रखा करोड़ों का प्रस्ताव, CM ने इन निवेशकों से भी की चर्चाhttps://t.co/4KVSOkd1TD@DrMohanYadav51 #mpglobalinvestorsummit #anilambani #propose #invest #mpnews #MadhyaPradesh #HindiNews pic.twitter.com/nUOnGHgYZi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 14, 2024
प्रदेश के सभी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं- CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुंबई के इंटरेक्टिव सेशन में कहा कि मध्यप्रदेश में एनर्जी, हेल्थ, टूरिज्म, माइनिंग जैसे सेक्टरों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में निवेश से आर्थिक दृष्टि से मजबूती आएगी और रोजगार भी बढ़ेंगे। इसके साथ ही हम देश की GDP को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ने में तत्पर रहेंगे।
सीएम ने उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए दिया आमंत्रण
शनिवार 13 जुलाई को सीएम ने मुंबई में इंटरेक्टिन सेशन को संबोधित किया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए थे। सीएम यादव ने उद्योगों और उद्यमियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 और रीजनल कॉन्क्लेव 2025 के लिए भी आमंत्रण दिया था।
इसके साथ ही उद्योंगो के प्रतिनिधियों से राउंड टेबव मीटिंग और वन टु वन चर्चा भी की थी। इस दौरान रिलायंस अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप चेयरमैन अनिल अंबानी ने रक्षा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए साल 2025 को उद्योग साल घोषित किया गया है।
इन उद्योग प्रतिनिधियों से मिले सीएम, दिए निवेश प्रस्ताव
सीएम मोहन यादव ने 25 उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी, जिसमें लार्सन एंड टूर्बो के CMD एसएन सुब्रह्मण्यम ने इंडोर IT कॉम्प्लेक्स और डाटा सेंटर में निवेश का प्रस्ताव रखा था।
पारले एग्रो की CEO शोना चौहान ने बेवरेज और डेयरी प्रॉडक्ट्स के उत्पादन में निवेश प्रस्ताव दिए थे। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के MD एके अग्रवाल, GSW सीमेंट एंड पेन्ट के MD पार्थ जिंदल, हेटिज ग्रुप के MD और CEO आंद्रे इकोल्ड्ट से भी सीएम यादव की चर्चा हुई।
इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
आपको बता दें कि वेलस्पन ग्रुप प्लास्टिक, पाइप के क्षेत्र में 8 हजार करोड़ का निवेश और करेगा, जिससे करीब 13 हजार नौकरियां मिलेगीं। इसके साथ ही कनाडा की लैम्ब्टन कंपनी ने 13 करोड़ के प्रस्तावों पर चर्चा की है।
वहीं CTRL-S ने भोपाल में 300 करोड़ तो योट्टा ने इंदौर में 100 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव रखा है।
विदेशी निवेशकों ब्रूकफील्ड, CDPQ और फेयरफैक्स ने भी एयरपोर्ट, होटल, रिन्युएबल एनर्जी, इंडस्ट्रियल पार्क और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स में दिलचस्पी ली है। सीएम मोहन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाईजेशन, स्टार्ट अप से भी मिले।
ये खबर भी पढ़ें: मंदसौर में 4 बच्चों को साथ ले कुएं में कूदी महिला: चारों बच्चों की मौके पर मौत, महिला को ग्रामीणों ने बचाया, ये है वजह