Advertisment

MP News: स्कूल में निकाह! वायरल वीडियो को लेकर बवाल, शिक्षा विभाग ने कहा जांच कराएंगे, जानें पूरा मामला

Girl Students Made Nikah Reel: एमपी में छात्राओं ने क्लास में बनाई निकाह की रील, शिकायत के बाद डीईओ ने कहा जांच कराएंगे

author-image
BP Shrivastava
MP News

Girl Students Made Nikah Reel: मध्यप्रदेश के शहडोल में 12वीं क्लास की छात्राओं ने क्लास रूम में निकाह की रील बना डाली। इतना ही नहीं, इसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील जब वायरल हुई तो बवाल मच रहा है। लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisment

मामला शहडोल के धनपुरी गर्ल्स स्कूल का

publive-image

मामला शहडोल के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी का है। मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को स्कूल ड्रेस पहने छात्राओं ने निकाह का वीडियो (Girl Students Made Nikah Reel) बनाया था। जो खूब वायरल हुआ। इसके बाद गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पूर्व नगर अध्यक्ष वसीम खान सोमू ने डीईओ से शिकायत की।

लोगों ने कहा- दोषियों पर करो कार्रवाई

शिकायतकर्ताओं (Girl Students Made Nikah Reel) ने कहा, यदि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि रील डिलीट करा दी गई।

प्राचार्य ने कहा-छात्राओं से हो रही पूछताछ

स्कूल की प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने कहा, यह वीडियो (Girl Students Made Nikah Reel) उनके स्कूल का है। वीडियो कब वायरल हुआ इसकी जांच की जा रही है। छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। उनके परिजनों को भी स्कूल बुलाया है। यह वीडियो कब बनाया गया है, यह पूछताछ के बाद पता चल सकेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 35 का हूं, तो सिंगल रहूंगा क्या? विजय देवरकोंडा ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, बताया शादी का प्लान!

DEO ने कहा- मामला गंभीर है, जांच कराएंगे

शहडोल के जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने कहा, स्कूल के अंदर ऐसा (Girl Students Made Nikah Reel) किया जाना कतई उचित नहीं है। यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज: सीएम मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

Advertisment
MP news Nikah in school video Nikah went viral Shahdol Education Department girl students made Nikah reel class
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें