Advertisment

MP Gehu Rate: मध्य प्रदेश की थोक मंडियों में गेहूं की आवक हुई कम, सरकार ने शुरू नहीं की बिक्री, बढ़ सकते हैं दाम!

MP Gehu Rate: मध्य प्रदेश की थोक मंडियों में गेहूं की आवक दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। कुछ समय बाद त्‍यौहारों को सीजन

author-image
Aman jain
MP Gehu Rate

MP Gehu Rate

MP Gehu Rate: मध्य प्रदेश की थोक मंडियों में गेहूं की आवक दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। कुछ समय बाद त्‍यौहारों को सीजन आने वाला है ऐसे में त्यौहारों के शुरू होने से पहले गेहूं की मांग बढ़ने के साथ इसकी रेट भी बढ़ सकती हैं।

Advertisment

मार्केट या खुले बाजार की बात की जाए तो इसमें गेहूं दाम 9 महीने में सबसे अधिक पहुंच गए हैं। फ्लोर मिलों ने केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के साथ भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की बिक्री जल्द से जल्द शुरू करने की बात भी कही है।

इतने बढ़ सकते हैं गेहूं के रेट

बाजार के जानकारों की मानें तो त्‍यौहार के सीजन में गेहूं के दाम और भी बढ़ने की संभावना है। सरकार यदि अपने गोदामों में रखे गेहूं के स्टॉक को जल्द से जल्द बाजारों में लेकर नहीं आती है या बाजार में अपने गेहूं को नहीं उतारती है तो खुले बाजारों में गेहूं के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने की पूरी-पूरी संभावना है।

publive-image

अभी क्‍या है गेहूं की रेट

अभी वर्तमान समय में इंदौर मंडी में मिल में उपयोग में आने वाले गेहूं के दाम  2750-2850 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इन बढ़ते दामों के कारण दक्षिण भारत की फ्लोर मिलर्स सबसे ज्यादा परेशान देखी जा सकती हैं। उन्हें माल की आपूर्ति उत्तर भारत से होती है।

Advertisment

publive-image

उनके लिए ताजा सौदे बहुत महंगे हो रहे हैं इसका कारण यह है कि वहां गेहूं का उत्‍पादन न के बराबर ही होता है। पिछले साल यानी 2023 में सरकार ने जून के आ‍खिरी सप्ताह से ओएमएसएस के तहत गेहूं की साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू की थी और जून 2023 से फरवरी 2024 के बीच लगभग 100 लाख टन गेहूं की बिक्री हो गई थी।

इससे पता चलता है कि फ्लोर मिलर्स / प्रोसेसर्स को गेहूं की कितनी भारी जरूरत होती है। इस साल भी उतनी या उससे अधिक आवश्यकता देखने को मिल सकती है। सरकार अब तक इस समस्‍या को नजरअंदाज कर रही है।

यह भी पढ़ें- MP मानसून अपडेट: प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे रहेंगे इन जिलों के लिए भारी, जानें डिटेल

Advertisment
topnews madhya pradesh news MP Gehu Rate Khandwa Mandi Bhav Gehu Ka Bhav Khandwa Mandi Wheat Price in MP Wheat Price in Khandwa Gehu Rate in Khandwa Mandi MP Market News आज का खंडवा मंडी का भाव खंडवा़ में गेहूं का भाव खंडवा मंडी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें