Advertisment

MP के किसान भाई ध्यान दें: अब गेहूं के टूटे और चमक विहीन दाने को भी खरीदेगी सरकार, उपार्जन में FAQ मापदण्ड में भारी छूट

Gehu Kharidi MP 2024: मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है। बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुए गेहूं को लेकर अब ये निर्णय लिया गया..

author-image
Rahul Sharma
MP के किसान भाई ध्यान दें: अब गेहूं के टूटे और चमक विहीन दाने को भी खरीदेगी सरकार, उपार्जन में FAQ मापदण्ड में भारी छूट

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में हो रही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
  • अब सप्ताह के सातों दिन सूबे में होगा गेहूं का उपार्जन
  • FAQ मापदण्ड में बड़ी छूट देकर किसानों को दी राहत
Advertisment

Gehu Kharidi MP 2024: मध्यप्रदेश के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर (MP Breaking News) है।

सरकार अब गेहूं के टूटे और चमक विहीन दाने को भी खरीदेगी। यह व्यवस्था आज यानी 25 अप्रैल से ही लागू हो चुकी है।

कम गुणवत्ता वाला गेहूं खरीदने के लिए उपार्जन में FAQ मापदण्ड में भारी छूट (FAQ criteria relaxed) गई है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिये गए हैं।

Advertisment

जीएम ने फ्लेक्स लगाने को कहा

मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक उपार्जन शिखा पोरस नरवाल ने 24 अप्रैल को आदेश जारी कर दिए हैं।

Gehu-Kharidi-MP-2024-Order-01-scaled

आदेश में क्षेत्रीय और जिला प्रबंधक को खरीदी केंद्र पर FAQ मापदण्ड में दी जा रही छूट के संबंध में फ्लेक्स लगाने का आदेश दिया है। ताकि किसानों को इस संबंध में जानकारी मिल सके।

उपार्जन के लिए पहले ये थे FAQ मापदण्ड

25 अप्रैल से पहले तक समर्थन मूल्य में हो रही गेहूं खरीदी (Gehu Kharidi MP 2024) में सुकुड़े और टूटे हुए दाने 6%, चमक विहीन 30%, क्षतिग्रस्त दाना 2% और आंशिक क्षतिग्रस्त दाना 4% था।

Advertisment

इससे अधिक होने पर गेहूं को रिजेक्ट कर दिया जा रहा था।

Gehu-Kharidi-MP-2024-Order-02

समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए अब ये FAQ मापदण्ड

25 अप्रैल से अब समर्थन मूल्य में हो रही गेहूं खरीदी (Gehu Kharidi MP 2024) में सुकुड़े और टूटे हुए दाने 15%, चमक विहीन 50%, क्षतिग्रस्त दाना 6% और आंशिक क्षतिग्रस्त दाना 6% तक लिया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1783485833527378137

जानकारों की मानें तो इससे किसान के पास रखा अधिकांश गेहूं अब खरीदा (MP Wheat Procurement 2024) जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: वादा कर भूली सरकार: MP के 40 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को 100% वेतन का इंतजार, खाते में हर महीने इतनी कम आ रही राशि

Advertisment

अब सप्ताह के 7 दिन होगी खरीदी

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी (Gehu Kharidi MP 2024) 24 अप्रैल तक सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार की जा रही थी।

Gehu-Kharidi-MP-2024-Order-03

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव बीके चंदेल ने आदेश जारी कर अब सप्ताह में सातों दिन गेहूं खरीदी (MP Wheat Procurement 2024) करने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024: 10वीं-12वीं की परीक्षा में हो गए फेल, तो न हो निराश; 5.60 लाख स्टूडेंट को मिलेगा दोबारा मौका

किसान को हुआ ये फायदा

गेहूं की कटाई के समय हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान हुआ।

दाने की चमक चली जाने और दाना टूट जाने से ये FAQ मापदण्ड पर खरा नहीं उतर रहा था।

जिससे सेंपल रिजेक्ट हो जाने के बाद किसानों को औने पौने दामों पर इस बाजार में बेचना पड़ रहा था।

FAQ मापदण्ड में मिली छूट से किसानों को अब आर्थिक नुकसान नहीं (relief to farmers) होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें