MP Gas Tanker Catches Fire: सीहोर के झरखेड़ा के पास अय्यरपुर में एलपीजी गैस (Gas Tanker Fire) लेकर जा रहे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे कैबिन को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक ने समय रहते कैबिन से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई।
दमकल टीम ने पाया आग पर काबू
एलपीजी टैंकर में भयानक आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों नें फायर बिग्रेड (Gas Tanker Fire) को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द पहुंचकर दमकर टीम ने आग पर काबू पाया।
गनीमत रही की आग सिर्फ कैबिन तक ही सीमित रही, अगर आग एलपीजी टैंकर तक पहुंच जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधे घंटे का समय लगा था।
मौके पर पहुंची पुलिस- तहसीलदार
टैंकर में आग लगने की सूचना सीहोर के थाना दोराहा की पुलिस और तहसीलदार को दी गई। जिसके बाद आनन फानन में वह मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बता दें कि अगर आग एलपीजी टैंकर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आस-पास के इलाके को खाली करवाया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर टैंकर में आग लग जाती तो इससे लगभग पांच किलोमीटर तक एरिया प्रभावित होता।
जबकि सबसे ज्यादा नुकसान 400 मीटर के दायरे में होता। आपको बता दें कि एलपीजी टैंकर में 17 हजार किलो गैस थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक या तो ड्राइवर की गलती के कारण यह आग लगी थी या फिर टैंकर में किसी तरह के फाल्ट होने के कारण चिंगारी उठी और चिंगारी ने आग का रूप ले लिया।
बता दें कि पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है कि आखिरी केबिन में आग लगी कैसे। जिसके बाद ही पता लग पाएगा कि केबिन में आग कैसे लगी इसमें ड्राइवर की गलती थी या फिर यह किसी प्रकार का फाल्ट था।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, इस दिन होगी बारिश; 6 जिलों में अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव: एक बार फिर गिरा सोना-चांदी का भाव, सोयाबीन तेल के रेट में भी आएगी कमी! जानें मंडी का भाव