Advertisment

Indore Nonveg Stall Vivad: गरबा आयोजन में नॉनवेज की दुकान पर लगाने पर विवाद, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, हटाया गया स्टॉल

इंदौर के नवरात्रि के उत्साह के बीच बंगाली क्लब में गरबा कार्यक्रम के दौरान नॉनवेज स्टॉल लगाए जाने पर विवाद हो गया। कार्यक्रम में नॉनवेज की दुकान लगाने पर हिंदू जागरण मंच ने विरोध जताया। विवाद के बाद स्टॉल हटवा दिए गए।

author-image
Vikram Jain
Indore Nonveg Stall Vivad: गरबा आयोजन में नॉनवेज की दुकान पर लगाने पर विवाद, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, हटाया गया स्टॉल

हाइलाइट्स

  • इंदौर के बंगाली क्लब में लगी नॉनवेज की दुकान।
  • गरबा आयोजन में परोसा गया मछली और चिकन।
  • हिंदू संगठन की आपत्ति के बाद हटाया गया स्टॉल।
Advertisment

Indore Bengali Club Nonveg Stall controversy: इंदौर के बंगाली क्लब में गरबा के दौरान नॉनवेज स्टॉल लगाए जाने से बवाल मच गया। यहां गरबा कार्यक्रम में फूड फेस्टिव में मांसाहारी भोजन परोसे जाने की खबर लगते ही हिंदू जागरण मंच ने आस्था का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। भारी हंगामे के बाद परिसर से नॉनवेज स्टॉल हटवा दिए गए।

बंगाली क्लब में नॉनवेज स्टॉल पर विरोध

दरअसल, इंदौर शहर के नवलखा क्षेत्र में स्थित बंगाली क्लब के एक पंडाल में गरबा कार्यक्रम के दौरान मछली और चिकन स्टॉल के लगाए गए। जैसे ही कार्यक्रम में नॉनवेज स्टॉल लगाए जाने की खबर फैली तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर जमकर विरोध जताया। उनका कहा कि नवरात्रि के समय मांसाहार करना धार्मिक रीति-रिवाजों के खिलाफ है। इसके बावजूद मंदिर परिसर में मछली और चिकन के स्टॉल लगाए गए थे।

हिंदू संगठन मंच ने किया विरोध, दी चेतावनी

बंगाली क्लब में नॉनवेज स्टॉल लगाए जाने की सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया समर्थकों के साथ पहुंचे थे। सुमित हार्डिया का कहना था कि क्लब परिसर में हनुमानजी, गणेशजी और शिव-पार्वती की प्रतिमाएं स्थापित हैं। ऐसे में वहाँ मांसाहार परोसना आस्था के अनुरूप नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा फिर किया गया, तो भारी विरोध किया जाएगा।

Advertisment

फूड फेस्टिव में लगा था नॉनवेज का स्टाल

बंगाली क्लब के अध्यक्ष जेएन चौधरी ने बताया कि क्लब में दो दिन का फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया था और नॉनवेज भोजन उसमें पारंपरिक हिस्सा था। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्यों को पूरी जानकारी दी गई है। अब फूड फेस्टिवल समाप्त हो चुका है और पूजा मुख्य रूप से आज से शुरू हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें... MP Train Stone Pelting: डबरा स्टेशन के पास झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री, ट्रेन में मची अफरा-तफरी

विवाद के बाद हटाया स्टॉल

विरोध के बाद क्लब प्रबंधन ने मिलकर नॉनवेज स्टॉल हटवा दिए। जिससे किसी प्रकार कानून-व्यवस्था भंग की स्थिति नहीं बनी। यह सुनिश्चित किया कि आगे इस तरह के आयोजन में स्थानीय रीतियों एवं धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखा जाए।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore News Indore Bengali club nonveg stall Hindu organization objection Bengali club nonveg stall vivad Navratri Nonveg controversy indore Food festival controversy indore garba nonveg stall Vivad MP religious sentiment clash Club festival nonveg removed Indore garba news Religious protest in India Nonveg stall Bengali club Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें