Advertisment

MP के गांधीसागर अभयारण्य में छोड़े जाएंगे दो चीते: शिफ्टिंग की डेट तय, बोत्सवाना से जल्द आएंगे 8 और चीते

Gandhisagar Cheetah Sanctuary: MP के गांधीसागर अभयारण्य में कूनो के दो नर चीतों- प्रवाह और प्रभाष को सीएम मोहन यादव 20 अप्रैल को छोड़ेंगे। इसके बाद बोत्सवाना से जल्द आएंगे 8 और चीते

author-image
BP Shrivastava
Gandhisagar Cheetah Sanctuary

Gandhisagar Cheetah Sanctuary: मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले की कूनो सेंचुरी में चीता प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे और बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। रविवार, 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में कूनो के दो नर चीतों, प्रवाह और प्रभाष, को छोड़ेंगे। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अगले महीने बोत्सवाना से चार और चीतों को लाया जाएगा। कुल मिलाकर, बोत्सवाना से आठ चीतों को मध्य प्रदेश में लाने की योजना है।

Advertisment

सीएम हाउस में शुक्रवार को केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में एनटीसीए के अधिकारी भी शामिल थे।

[caption id="attachment_798598" align="alignnone" width="863"]publive-image सीएम हाउस में शुक्रवार को केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई।[/caption]

ग्वालियर से श्योपुर के लिए रोड और एयर कनेक्टिविटी की योजना

ग्वालियर से श्योपुर के लिए सीधी सड़क और हवाई कनेक्टिविटी की योजना है। बैठक में सीएम ने बताया कि वर्तमान में कूनो सेंचुरी जाने के लिए शिवपुरी और श्योपुर का रास्ता अपनाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से कूनो के लिए सीधी सड़क कनेक्टिविटी पर तेजी से काम होना चाहिए। सीएम ने यह भी कहा कि कूनो में चीतों का घर बनने के बाद विदेशी और स्थानीय पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। कूनो के लिए एयर कनेक्टिविटी के प्रयास भी किए जाएंगे।

Advertisment

चीता मित्रों की IIFM में ट्रेनिंग कराएं

बैठक में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट से जुड़े 80 गांवों के चीता मित्रों को भोपाल में स्थित IIFM के साथ समझौता करके ट्रेनिंग दी जा सकती है। IIFM के माध्यम से इन चीता मित्रों को प्रशिक्षण देने से उनकी देखभाल में और भी सहायता मिलेगी।

10 नए किंग कोबरा लाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में बसाने के लिए दस किंग कोबरा और लाने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल, भोपाल के वन विहार में दो नर किंग कोबरा बैंगलुरू से लाए गए हैं। किंग कोबरा में दो नर के बीच एक मादा किंग कोबरा होती है। इन दस किंग कोबरा में 4 मादा और 6 नर किंग कोबरा शामिल किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Power Cut: भोपाल में शनिवार को 60 जगहों पर नहीं आएगी बिजली, 30 मिनट से 7 घंटे तक की कटौती, देखें लिस्ट

Advertisment

सागर के नौरादेही में भी छोड़े जाएंगे चीते

वहीं, मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने बताया कि पहले गांधी सागर में चीते छोड़े जाएंगे। इसके बाद, सागर, दमोह और जबलपुर के बीच नौरादेही अभयारण्य में भी चीते छोड़े जाएंगे।

मैहर ऑडियो कांड: मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- “मैं शर्मिंदा हूं”, आरोपी CEO ओम प्रकाश अस्थाना को पुलिस ने हिरासत में लिया

Amarpatan Audio Threat

Amarpatan Audio Threat: मध्यप्रदेश में मैहर के अमरपाटन से वायरल हुए ऑडियो पर मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें पटेल ने कहा कि उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उनका कहना है कि आरोपी को सस्पेंड करने के अलावा अगर और कुछ करना पड़ा, तो वो उच्च स्तर पर कार्रवाई करेंगे। मंत्री के इस बयान के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। तुरत-फुरत में पुलिस ने सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Cheetah Project Madhya Pradesh Gandhisagar Cheetah Sanctuary Gandhi Sagar Cheetah Safari Gandhi Sagar Cheetahs from Kuno Mohan Yadav Cheetah Project Cheetahs from Botswana Mandsaur Cheetah Park MP Wildlife Update Kuno National Park Cheetahs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें