Advertisment

MP Family Missing Mystery: गजराज लोधी गायब, जीतू पटवारी ने CM को लिखा पत्र, बोले- मेरे खिलाफ FIR कराने वाला परिवार लापता

author-image
Vikram Jain
MP Family Missing Mystery: गजराज लोधी गायब, जीतू पटवारी ने CM को लिखा पत्र, बोले- मेरे खिलाफ FIR कराने वाला परिवार लापता
हाइलाइट्स
  • अशोकनगर में गजराज लोधी और परिवार 14 दिनों से लापता।
  • पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री यादव को लिखा पत्र।
  • परिवार ने कराई थी जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर।
Advertisment
Madhya Pradesh Gajraj Lodhi Family Missing Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में कथित पीड़ित गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज और पूरे परिवार की रहस्यमय तरीके से गुमशुदगी ने सियासी माहौल गर्मा दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें गजराज लोधी और उनके परिवार को तलाशने की मांग उठाई है। उन्होंने विशेष टीम बनाकर सभी सदस्यों की ढूंढ निकालने की मांग की है। कांग्रेस ने मामले में अपहरण या हत्या की आशंका जताई है। जीतू पटवारी ने यह पत्र सार्वजनिक भी किया है। यह वही लोधी परिवार है, जिसने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

कई दिनों से गायब है गजराज लोधी और परिवार

दरअसल, अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र के मूडरा गांव निवासी गजराज लोधी, और पूरा परिवार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। यह वही परिवार है, जिसने कुछ समय पहले पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। अब इस गंभीर मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ जीतू पटवारी ने चिंता जाहिर की है। जी​तू पटवारी और कांग्रेस ने इस मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस ने गजराज के अपहरण होने या फिर उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है।

publive-image

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जीतू पटवारी ने इस मामले को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए कहा कि, "मेरे खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद से यह परिवार गायब है।" PCC चीफ ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखते हुए अपील की है कि गजराज लोधी और उनके परिवार को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार की रहस्यमय गुमशुदगी कई सवाल खड़े करती है और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि मूडरा गांव के निवासी गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और उनका पूरा परिवार अब तक रहस्यमय तरीके से लापता है। पटवारी ने बताया कि गजराज लोधी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उनके साथ मारपीट की गई और बाइक भी छीन ली गई। इस घटना के वीडियो सबूत अब सामने आ चुके हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

publive-image

FIR के बाद गायब हुआ पूरा परिवार

जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि मूडरा गांव निवासी गजराज लोधी ने लगातार 15 दिनों तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आखिरकार एफआईआर भी दर्ज करवाई, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एफआईआर दर्ज होते ही गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरा परिवार रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ितों से मिलने गांव पहुंचे, तब भी परिवार मौजूद नहीं था।

ये खबर भी पढ़ें...BJP विधायक से जुड़ी माइनिंग कंपनियों से 433 करोड़ वसूलेगी सरकार, कंपनी का आरोप-बगैर निरीक्षण के बनाई रिपोर्ट

मामले में कांग्रेस की चार प्रमुख मांगें

  • मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए।
  • इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो।
  • लापता परिवार को सुरक्षित ढूंढा जाए और उन्हें हर संभव सुरक्षा दी जाए।
  • एक विशेष निगरानी समिति बनाई जाए, जो इस केस की प्रगति की रोज़ाना रिपोर्ट सार्वजनिक करे।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
madhya pradesh digvijaya singh mp congress ashoknagar news LAW AND ORDER pcc chief jitu patwari Jitu Patwari FIR Gajraj Lodhi missing case MP Ashoknagar Gajraj Lodhi missing Gajraj Lodhi missing MP Congress chief allegations Ashoknagar Missing Lodhi family Jitu Patwari FIR case MP Political controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें