Advertisment

MP G20 Meeting : मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जी-20 की होगीं बैठके,मंत्री समूह का हुआ गठन

author-image
Bansal News
MP G20 Meeting : मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जी-20 की होगीं  बैठके,मंत्री समूह का हुआ गठन

भोपाल। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाली जी-20 MP G20 Meeting बैठकों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की आवास से संबंधित व्यवस्था की निगरानी एवं समन्वय के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है। मंत्री समूह में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधाई कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर शामिल हैं। प्रमुख सचिव संस्कृति, समूह के सचिव होंगे। उल्लेखनीय है कि भारत, 1 दिसंबर 2022 से 20 नवंबर 2023 की अवधि में जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा। इस अवधि में मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जी-20 की बैठके होंगी।

Advertisment
MP Breaking News cm shivraj madhya pradesh narottam mishra bhupeshndra singh mp bjp mp g20 meeting mp ministers meeting shivraj singh chahuhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें