हाइलाइट्स
-
गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी
-
अब निजी केंद्र में भी होगी फ्री सोनोग्राफी
-
29 जुलाई को काटजू अस्पताल में शुरुआत
MP Free Sonography Yojana: मध्य प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि एमपी सरकार एक बड़ी पहल (MP Free Sonography Yojana) शुरु करने जा रही है।
इसके तहत महिलाओं को सोनोग्राफी (अल्ट्रासाउंड) के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी और न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज का चक्कर काटना पड़ेगा।
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएं प्राइवेट सेंटरों पर ही जाकर फ्री में सोनोग्राफी (MP Pregnant Women Free Ultrasound Yojana)करा सकेंगी, जिसका भुगतान सरकार करेगी।
गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: अब निजी केंद्र में भी करवा सकेंगी फ्री सोनोग्राफी; जानें क्या है पूरी प्रोसेस#MPNews #FreeSonography #MPGovt #PregnantWomen
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/saesqgz3FD pic.twitter.com/fdoX7xcAzp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 27, 2024
इस तारीख को होगी शुरुआत
इस योजना की शुरुआत 29 जुलाई 2024 को काटजू अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगी। इसके बाद 9 अगस्त से पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में ये सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। हर महीने में 9 और 25 तारीख को ये सुविधा फ्री मिलेगी। इसके बाद महिलाओं को हर दिन ये सुविधा मिलने लगेगी।
‘ई-रुपी’ दिया जाएगा बारकोड
निजी केंद्रों पर जांच कराने वाली महिलाओं को एक ‘ई-रुपी’ बारकोड दिया जाएगा, जिसे स्कैन करने के बाद पैसा संचालक के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
योजना ऐसे करेगी काम
नामांकन प्रक्रिया: गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले नामांकन कराना होगा, जो कि अपने नजदीकी सामुदायिक स्वथ्य केंद्र जाकर होगा, जहां अपना नाम और फोन नंबर से होगा।
ई-वाउचर जनरेट: नामांकन के बाद आपका CHC में ई-वाउचर जनरेट होगा।
OTP का सत्यापन: जांच से पहले गर्भवती महिलाओं द्वारा दिए गए मोबाइल पर OTP आएगा, जिसके सत्यापन के बाद ही सोनोग्राफी (Free Sonography Yojana) होगी।
ऐसे होगा भुगतान
गर्भवती महिलाओं को ‘ई-रुपी’ बारकोड दिया जाएगा। ये वाउचर एक QR कोड है। इसे स्कैन करते ही संचालक को 500 रुपए ट्रांसफर होंगे।
भोपाल में हैं इतने सेंटर
CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक, भोपाल के 30 सोनोग्राफी (Free Sonography Yojana) सेंटर को बारकोड दिए हैं, जहां गर्भवती महिलाओं सोनोग्राफी करवा सकेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: Ujjain News: कांस्टेबल पर हमला करने वाले बदमाश का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, जानें क्या है पूरा मामला